राखी ने शादी तो कर ली, लेकिन हनीमून पर जा रहीं अकेले, कंगना को बताया वजह
| Published : Aug 21 2019, 03:37 PM IST / Updated: Aug 21 2019, 03:38 PM IST
राखी ने शादी तो कर ली, लेकिन हनीमून पर जा रहीं अकेले, कंगना को बताया वजह
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
27
राखी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा- ''मैं बहुत खुश हूं कि मैं अगले हफ्ते लंदन, बर्मिंघम और पता नहीं कहां-कहां जा रही हूं। मैं हनीमून के लिए जा रही हूं। लेकिन इस बार मैं अकेले ही जा रही हूं।''
37
राखी ने हनीमून पर अकेले जाने की बताई ये वजह... वीडियो में राखी ने कहा- ''मैंने कंगना रनोट की फिल्म 'क्वीन' देखी थी। उसमें कंगना हनीमून पर अकेले गई थीं। इसलिए मैं भी अकेले हनीमून पर जा रही हूं। बहुत मजा आने वाला है। पूरा घूमूंगी-फिरूंगी वहां पर। पता नहीं वहां मौसम कैसा होगा, लेकिन बहुत मजा आने वाला है।''
47
राखी सावंत ने की थी सीक्रेट वेडिंग... राखी सांवत ने 28 जुलाई को मुंबई के JW Marriott होटल में सीक्रेट वेडिंग की थी। पहले उन्होंने इस शादी को ब्राइडल फोटोशूट बताया था। हालांकि बाद में उन्होंने कबूल किया था कि वो NRI बिजनेसमैन से शादी कर चुकी हैं और उसका नाम रितेश है।
57
2018 में भी वायरल हुई थी राखी की शादी की खबर... राखी ने हनीमून और ब्राइडल फोटोशूट की फोटोज भी शेयर की हैं। इससे पहले 2018 में भी राखी की शादी की खबर वायरल हुई थी। तब उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट के कंटेस्टेंट दीपक कलाल के साथ शादी का ऐलान किया था।
67
जून, 2006 में सिंगर मीका सिंह ने राखी को अपने बर्थडे पर इनवाइट किया था। इस दौरान जब राखी पहुंचीं तो मीका ने उन्हें जबर्दस्ती Kiss किया था। बाद में राखी ने इस मुद्दे को काफी उछाला था।
77
अगस्त, 2009 में राखी ने रियलिटी शो 'राखी का स्वयंवर' में एनआरआई इलेश परुजनवाला से शादी रचाई थी। हालांकि कुछ महीनों बाद राखी ने कहा था कि उन्होंने इलेश से सिर्फ पैसों के लिए शादी की थी।