- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Ranbir Kapoor ने कॉपी किया Alia Bhatt का 'गंगूबाई' पोज, पापा महेश भट्ट का कुछ ऐसा था ट्रेलर पर रिएक्शन
Ranbir Kapoor ने कॉपी किया Alia Bhatt का 'गंगूबाई' पोज, पापा महेश भट्ट का कुछ ऐसा था ट्रेलर पर रिएक्शन
मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) का दूसरा ट्रेलर आ चुका है। जो भी इस ट्रेलर को देख रहा है वो अदाकारा के लुक और एक्टिंग की तारीफ किए बिना नहीं रह रहा है। ट्रेलर में आलिया के बोले गए डायलॉग बेहद ही जानदार हैं। करण जौहर, अनिल कपूर समेत कई सेलेब्स आलिया भट्ट की धमाकेदार परफॉर्मेंस की तारीफ कर चुके हैं। वहीं, आलिया भट्ट के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अलग अंदाज में उनकी तारीफ की। इसके साथ ही महेश भट्ट ने भी बेटी की अदायगी को लेकर कुछ बातें कहीं। आइए जानते हैं रणवीर और महेश भट्ट ने ट्रेलर देख कर किस तरह का दिया रिएक्शन....
- FB
- TW
- Linkdin
)
और रणबीर कपूर एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आते हैं। दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। उनके फैंस को इंतजार दोनों को सात फेरे लेते देखने की हैं। इससे अलग दोनों फिलहाल अपने प्रोजेक्ट में बिजी हैं। आलिया भट्ट के 'गंगूबाई काठियावाड़' का ट्रेलर को लेकर पैपराजी ने रणबीर कपूर से पूछा कि आपको ट्रेलर कैसा लगा।
4 फरवरी को टी-सीरीज के ऑफिस के बाहर पैपराजी ने उन्हें स्पॉट किया। रणबीर से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने पलट कर पूछा कि आपको ट्रेलर कैसा लगा। तब वहां मौजूद लोगों ने कहा कि बहुत अच्छा। इसके बाद फिर से उनसे पूछा गया आपको कैसा लगा। जिस पर रणबीर सिंह पीछे पलट कर दोनो हाथ उठाकर जोड़ दिए। वो गंगूबाई का पोज कॉपी करते नजर आएं।
बेटी की मूवी का ट्रेलर देखकर महेश भट्ट ने भी अपना रिएक्शन दिया। ईटाइम्स के साथ बातचीत में डायरेक्टर ने कहा, ' आलिया खुद को गंगूबाई के रूप में इसीलिए स्थापित कर पाई हैं क्योंकि उन्हें मॉडल की तरह नहीं ढाला गया था।'
महेश भट्ट ने आगे कहा कि आप जो हो हमेशा वैसे ही रहो, किसी की चिंता मत करो कि कोई क्या सोचता है। आप खुद को एक पल के लिए भी सबसे अलग बनाने के लिए भी मत बदलो। इस तरह आप अपनी खुशबू को दुनियाभर में बेखर सकते हो। फूल को यह नहीं बताना पड़ता कि वह क्या है। कांटा कभी गुलाब नहीं हो सकता।' ये बात उन्होंने अपनी बेटी को लेकर कही।
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ये फिल्म सिनेमाघरों में 25 फरवरी को दस्तक देगी। मूवी रियल घटना पर बनी हैं। ये कहानी गुजरात के काठियावाड़ में रहने वाली गंगूबाई की जिंदगी की है।
इस मूवी में अजय देवगन भी नजर आने वाले हैं। मूवी के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट, अजय देवगन और संजय लीली भंसाली साथ नजर आएं।
और पढ़ें:
'पुष्पाः द राइज' की सफलता के बाद रश्मिका मंदाना ने खरीदा अपना नया घर, वीडियो शेयर कर घर की दिखाई झलक
फिर कानूनी पचड़े में फंसी Akshay Kumar की Prithviraj, हाईकोर्ट ने सेंट्रल गवर्नमेंट से पूछा ये सवाल
Victoria Beckham 25 सालों से हर दिन खाती हैं एक जैसा खाना, पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम का झलका दर्द