- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Facts: मोहरा की शूटिंग के 5 दिन बाद हो गई थी हीरोइन की मौत, फिर उनकी जगह ऐसे मिला रवीना टंडन को चांस
Facts: मोहरा की शूटिंग के 5 दिन बाद हो गई थी हीरोइन की मौत, फिर उनकी जगह ऐसे मिला रवीना टंडन को चांस
मुंबई। 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मोहरा' (Mohra) को 27 साल हो गए हैं। यह फिल्म 1 जुलाई, 1994 को रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, परेश रावल, गुलशन ग्रोवर, रजा मुराद, नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म की कहानी तो लोगों को पसंद आई ही, साथ ही इसके सारे गाने सुपरहिट रहे। यही वजह है कि इतने सालों बाद भी इसके गानों को आज की फिल्मों में रीक्रिएट किया जा रहा है। वैसे कम ही लोगों को पता है कि इस फिल्म की लीड हीरोइन के लिए पहली पसंद रवीना टंडन नहीं बल्कि कोई और थी। रवीना से पहले इस एक्ट्रेस को मिला था मौका...

फिल्म मोहरा को बनाने का आइडिया राइटर शब्बीर बॉक्सवाला को जिम में आया था। कहानी पूरी होने के बाद इसकी कास्टिंग शुरू हुई। लीड एक्ट्रेस के लिए डायरेक्टर राजीव राय और प्रोड्यूसर गुलशन राय श्रीदेवी को लेना चाहते थे। चूंकि, उस वक्त श्रीदेवी फिल्म चंद्रमुखी में बिजी थीं इसलिए उन्होंने काम करने से मना कर दिया।
श्रीदेवी के मना करने के बाद उनकी हमशक्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस दिव्या भारती को साइन किया गया। दिव्या ने 5 दिन तक फिल्म की शूटिंग भी कर ली। इसी बीच 5 अप्रैल, 1993 को रहस्यमय हालातों में दिव्या की मौत हो गई। दिव्या भारती की मौत के बाद मेकर्स ने इसमें रवीना टंडन को चांस दिया।
फिल्म का एक गाना ‘न कजरे की धार’ पंकज उधास ने गाया है। लेकिन, असलियत में यह गाना बहुत पहले ही मुकेश की आवाज में रिकॉर्ड हो गया था। दरअसल, गीतकार इन्दीवर ने यह गाना न केवल बहुत पहले लिख दिया था बल्कि कल्याणजी-आनन्दजी की जोड़ी ने इसका म्यूजिक तैयार कर मुकेश की आवाज में रिकॉर्ड भी कर लिया था। हालांकि, यह वर्जन किसी हिन्दी फिल्म में शामिल नहीं किया जा सका था।
फिल्म का गाना 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' इतना पॉपुलर हुआ कि रवीना टंडन को 'मस्त-मस्त गर्ल' के नाम से ही बुलाया जाने लगा था। यह गाना मूलत: नुसरत फतेह अली खान की कव्वाली दम मस्त कलंदर मस्त-मस्त पर बेस्ड है।
हॉलीवुड सिंगर डॉ. अल्बन के गाने 'रोल डाउन दी रबर मैन' का स्टार्टिंग म्यूजिक अगर आप ध्यान से सुनेंगे तो समझ जाएंगे कि टिप-टिप बरसा पानी का म्यूजिक यहीं से लिया गया है। फिल्म में इसे अलका याग्निक और उदित नारायण ने गाया था।
मोहरा करीब 3.75 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी। हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह 22.64 करोड़ रुपए था। आज के हिसाब से इस फिल्म के कलेक्शन को देखें तो यह 200 करोड़ से ज्यादा होगा।
1994 में मोहरा को कुल 220 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया था। यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म बनी थी। पहले नंबर पर सलमान खान की ‘हम आपके हैं कौन’ थी। बता दें कि फिल्म फेयर अवॉर्ड्स के लिए मोहरा को 9 नॉमिनेशन मिले थे।
मोहरा फिल्म के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' को अक्षय कुमार की ही अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' के लिए रीक्रिएट किया गया है। इस गाने में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ को लिया गया है। बता दें कि रवीना ने इस गाने को 102 डिग्री बुखार होने के बाद भी शूट किया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।