- Home
- Entertainment
- Bollywood
- समंदर किनारे इस आलीशान बंगले में रहती हैं रवीना टंडन, एक्ट्रेस ने खुद सजाया है घर का हर एक कोना : PHOTOS
समंदर किनारे इस आलीशान बंगले में रहती हैं रवीना टंडन, एक्ट्रेस ने खुद सजाया है घर का हर एक कोना : PHOTOS
मुंबई। रवीना टंडन (Raveena Tandon) 47 साल की हो गई हैं। 26 अक्टूबर, 1974 को मुंबई में जन्मी रवीना ने 1991 में आई फिल्म 'पत्थर के फूल' से करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके हीरो सलमान खान (Salman Khan) थे। फिल्मों में कामयाबी के बाद रवीना टंडन ने 2004 में बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी कर ली। शादी के बाद अब रवीना मुंबई के पॉश इलाकों में से एक बांद्रा में रहती हैं। रवीना टंडन के बंगले का नाम 'नीलया' है और यहां से समंदर का खूबसूरत नजारा दिखता है। अंदर से ऐसा दिखता है रवीना टंडन का घर..

रवीना टंडन इस इस आलीशान घर में पति अनिल थडानी और बच्चों (बेटी साशा और बेटे रणवीर) के साथ रहती हैं। यह आलीशान बंगला सी-फेसिंग है। रवीना के इस बंगले की कीमत करोड़ों में है।
रवीना टंडन ने अपने सपनों के आशियाने को खुद ही सजाया है। घर के इंटीरियर को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए रवीना ने ज्यादातर चीजें खुद ही सिलेक्ट की हैं।
प्रकृति के करीब जाते हुए रवीना ने अपने आशियाने को कुछ ऐसे डिजाइन करवाया है कि इसमें रवीना की आर्टिस्टिक सोच के साथ ही उनके प्रकृति प्रेम की झलक भी मिलती है।
एक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने अपने घर के बारे में बात करते हुए कहा था- मैं अपने घर में फ्यूजन चाहती थी। मुझे केरल में बने घर सबसे ज्यादा अच्छे लगते हैं और वहीं से इंस्पायर होकर मैंने अपना ये बंगला डिजाइन करवाया है।
रवीना के घर के अंदर पहुंचते ही चारों तरफ हरियाली नजर आती है। आउटडोर की बात करें तो काले, लाल और ग्रे पत्थरों से इसे सजाया गया है। यहीं एक मंदिर भी है, जिसमें बैठकर परिवार के लोग पूजा-पाठ करते हैं।
इसे बनवाते समय वास्तु का भी पूरा ध्यान रखा गया है। मंदिर को इस तरह से बनवाया गया है कि सूरज की रोशनी वहां पूरे समय आती है। घर के एंट्रेंस के पास ही गणेश जी की कलात्मक कृति लगाई गई है।
रवीना टंडन शांतिप्रिय हैं और यह बात उनके घर में भी दिखती है। रवीना के मुताबिक, "मेरे घर में यदि आप शांत बैठें तो कुछ ही पलों में आपको पक्षियों के चहचहाने की आवाज सुनाई देने लगेगी। इस घर में नेचरल ब्यूटी के साथ ही प्रकृति को आप करीब से महसूस कर पाएंगे।
अपने घर के बगीचे में दिवाली पूजा के बाद फुलझड़ी जलातीं रवीना टंडन। बता दें कि रवीना की शादी को 17 साल हो चुके हैं। हालांकि, उन्होंने शादी के पहले ही 2 बेटियों को गोद ले लिया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।