- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कोरोना की दहशत के बीच नाती के साथ खेलती दिखीं रवीना टंडन, कभी पुचकारा तो कभी किया दुलार
कोरोना की दहशत के बीच नाती के साथ खेलती दिखीं रवीना टंडन, कभी पुचकारा तो कभी किया दुलार
मुंबई। कोरोना वायरस ने इस वक्त पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। इस खतरनाक वायरस की वजह से क्या आम और क्या खास, सभी अपने-अपने घरों में कैद हैं। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी खुद को घरों में लॉकडाउन कर रखा है और अपने फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं। इसी बीच, रवीना टंडन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो नाती के साथ खेलती नजर आ रही हैं। फुर्सत के पलों में रवीना कभी नाती को गोद में उठा रही हैं तो कभी उसे दुलार करती नजर आ रही हैं। बता दें कि रवीना की गोद ली बेटी छाया ने सितंबर, 2019 में बेटे को जन्म दिया था।
111

बता दें कि बच्चे के जन्म के बाद जैसे ही रवीना बेटी और नाती को लेकर घर पहुंचीं तो सबसे पहले उन्होंने भगवान की पूजा की थी।
211
रवीना ने 8 सितंबर, 2019 को छाया की गोद भराई की रस्म रखी थी। इस गोद भराई की रस्म में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।
311
रवीना ने शादी से पहले महज 20 साल की उम्र में सिंगल मदर बनने का फैसला किया था। इसके चलते उन्होंने बेटी छाया को गोद लिया था। छाया के बाद उन्होंने दूसरी बेटी के रूप में पूजा को गोद लिया था।
411
जिस वक्त रवीना टंडन ने छाया और पूजा को गोद लिया था तो इनकी उम्र 11 और 8 साल थी।
511
2004 में रवीना टंडन ने बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी की। दोनों की शादी उदयपुर के जगमंदिर पैलेस में पंजाबी रीति-रिवाज से हुई थी।
611
रवीना के दो बच्चे हैं। बेटी का नाम राशा और बेटे का रणवीर है।
711
बता दें कि रवीना के नाती के नाम रुद्र है। रवीना अपने नाती के बेहद करीब है। जब भी उन्हें टाइम मिलता है वे नाती के साथ टाइम स्पेंड करना नहीं भूलती है।
811
रवीना टंडन सितंबर 2019 में दूसरी बार नानी बनी हैं। गौरतलब है कि तब रवीना की गोद ली हुई बेटी छाया ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था।
911
रवीना ने अपनी गोद ली बेटी छाया की शादी गोवा में रहने वाले शख्स से की थी। ये शादी हिंदू-क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई थी।
1011
रवीना ने 90 के दशक में दो बेटियों को अडॉप्ट किया था। इनमें से बड़ी बेटी पूजा की शादी उन्होंने 2011 में की थी।
1111
नाती रुद्र के साथ खेलतीं रवीना टंडन।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos