- Home
- Entertainment
- Bollywood
- रिया बोली, मुझे महेश भट्ट की गर्लफ्रेंड बना दिया, क्या मैं हताश होने पर किसी से सलाह भी नहीं ले सकती
रिया बोली, मुझे महेश भट्ट की गर्लफ्रेंड बना दिया, क्या मैं हताश होने पर किसी से सलाह भी नहीं ले सकती
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से रिया चक्रवर्ती चौतरफा घिरती जा रही हैं। इसी बीच, रिया ने एक पॉपुलर चैनल को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं। रिया के मुताबिक, उन्होंने 8 जून को सुशांत को छोड़ा जरूर था, लेकिन ये कदम उठाते वक्त वो काफी उदास थीं। दरअसल, सुशांत की बहन आने वाली थी, जिसकी वजह से मुझे वहां से जाने के लिए कहा गया था।

रिया के मुताबिक 8 जून को उनका एक थेरेपी सेशन होना था। रिया उस सेशन को अपने घर पर नहीं करना चाहती थीं, लेकिन सुशांत ने अपने घर में उन्हें यह सेशन करने से मना कर दिया था। इस बात से रिया बुरी तरह आहत हुई थीं।
रिया ने बताया कि इस घटना के बाद ही उन्होंने महेश भट्ट से चैट पर बात की थी। रिया ने इस कदम को सही ठहराते हुए कहा कि क्या मैं आहत होने पर किसी से सलाह-मशविरा भी नहीं ले सकती।
रिया ने महेश भट्ट को अपने पिता की तरह बताते हुए कहा कि हर चैट में महेश भट्ट उन्हें बेटी कहकर बुलाते थे। मुझे इस बात से बेहद दुख और नाराजगी भी है कि मुझे महेश भट्ट की गर्लफ्रेंड बताया गया।
रिया के मुताबिक, 8 जून को उन्होंने महेश भट्ट को बताया था कि वे अब टूट गई हैं। उन्होंने बताया था कि सुशांत ने उन्हें अपने घर से जाने के लिए कह दिया है। इसके बाद ही रिया ने अपनी पूरी आपबीती महेश भट्ट को बताई थी।
बता दें कि रिया और महेश के बीच हुई यह चैट सुशांत की मौत से 6 दिन पहले 8 जून की रात 7:43 से 8:08 बजे के बीच की है। इसी दिन रिया सुशांत का घर छोड़कर चली गई थीं। चैट में महेश भट्ट ने रिया को पीछे मुड़कर न देखने की सलाह दी थी।
वॉट्सऐप चैट में रिया ने खुद को महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी उनकी फिल्म 'जलेबी' के किरदार आयशा के रूप में दिखाने की कोशिश की है। वहीं, रिया की माने तो महेश भट्ट ने उन्हें हिम्मत रखने के लिए कहा था। उन्होंने रिया को उनके पिता की याद दिलाई थी।
अब बता दें कि जो रिया और महेश भट्ट की चैट सामने आई थी उसमें रिया लगातार महेश भट्ट को शुक्रिया कह रही थीं. वहीं महेश भट्ट भी उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए कह रहे थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।