- Home
- Entertianment
- Bollywood
- क्या 15 साल बड़ी सुष्मिता संग शादी करने जा रहे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन, खुलकर कही ये बात
क्या 15 साल बड़ी सुष्मिता संग शादी करने जा रहे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन, खुलकर कही ये बात
- FB
- TW
- Linkdin
हाल ही में एक वेबसाइट से बातचीत में रोहमन ने उनकी और सुष्मिता की शादी को लेकर कुछ सवालों के जवाब दिए। मॉडल ने कहा कि 'सुष्मिता, उनकी बेटियां और वो खुद पहले से ही एक परिवार हैं।'
'कई बार वो उन बच्चों के पिता की तरह महसूस करते हैं, कई बार खुद को वो उनका दोस्त बना देते हैं... और कभी-कभी उनके झगड़े भी होते हैं।'
ब्वॉयफ्रेंड रोहमन ने ये भी बताया कि सुष्मिता से मुलाकात के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बहल गई है। उन्होंने चीजों को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। रोहमन ने ये भी बताया कि शुरू मे वो एक स्टार बनना चाहते थे, लेकिन अब इस बारे में उनका नजरिया बदल गया है।
रोहमन ने कहा कि 'अब वो एक स्टार नहीं बल्कि बिजनेस मैन बनना चाहते हैं। इसमें वो कदम रखकर उसे आगे बढ़ाना चाहते हैं।' इसके अलावा उनसे इस दौरान शादी को लेकर भी सवाल किया गया।
तो रोहमन ने शादी के सवाल के जवाब में कहा कि 'जहां तक शादी की बात है तो जब भी उनकी और सुष्मिता की शादी होगी वो इसे छिपाएंगे नहीं। रोहमन ने बताया कि उन्होंने सुष्मिता सेन के शो आर्या की सक्सेस को काफी इन्जॉय किया।
बता दें कि सुष्मिता सेन ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'आर्या' में एक फार्मा कंपनी के मालिक की पत्नी का किरदार निभाया था।
कंपनी के मालिक की मौत हो जाने के बाद आर्या को पता चलता है कि उनकी कंपनी से जुड़ा बहुत सारा काला काम हो रहा था जिसकी वजह से उनके पति की जान गई।