- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सैफ की बेटी ने स्कर्ट हटा दिखाए पैर तो लोगों ने लगा दी क्लास, एक बोला- लेग वाले स्टंट ने सब खराब कर दिया
सैफ की बेटी ने स्कर्ट हटा दिखाए पैर तो लोगों ने लगा दी क्लास, एक बोला- लेग वाले स्टंट ने सब खराब कर दिया
मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने मीडिया फ्रेंडली नेचर के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर सारा के कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें वो फोटोग्राफर्स के साथ किसी सेलेब्रिटी की तरह नहीं बल्कि आम शख्स की तरह मिलती और बात करती हैं। हाल ही में सारा का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फोटोग्राफर से बातचीत करती नजर आ रही हैं। हालांकि इसी बीच, सारा मुस्कुराते हुए अपनी रेड स्कर्ट हटाकर पैर दिखाते हुए पोज देने लगती हैं। सारा को ऐसा करते देख सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

दरअसल, वीडियो में सारा को देख वहां मौजूद फोटोग्राफर्स कहते हैं हैलो मैम! हम लोग वीडियो ले रहे हैं। ये सुनकर जवाब में सारा मुस्कुराते हुए कहती हैं- आ जाओ, आ जाओ। इसके बाद एक फोटोग्राफर कहता है- मैडम आजकल हमें सारा की शायरी सुनने को नहीं मिल रही है।
इस पर सारा अली खान हंसते हुए कहती हैं- नहीं मिल रही है, मैं बनाती हूं। इसके बाद सारा अपनी वैनिटी वैन में चली जाती हैं। वीडियो में सारा गोल्डन कलर के टॉप और हाई स्लिट रेड स्कर्ट में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
हालांकि, सारा का वीडियो देख लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- इसने कैसे अपनी ड्रेस हटाके पैर दिखाए। इससे पता चलता है कि इन लोगों के लिए काम मिलना मतलब बॉडी दिखाना है।
वहीं एक और शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- लेग वाला स्टंट करके सारा मजा खराब कर दिया। एक अन्य शख्स ने कहा- वो करना जरूरी नहीं था, जो स्कर्ट के साथ लास्ट में किया। एक और शख्स ने लिखा- तौबा-तौबा, कितना चीप है।
हालांकि कुछ लोग सारा के सपोर्ट में भी आ गए और उन्होंने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया। कुछ ने जहां सारा को बेहद सुंदर और क्यूट बताया तो वहीं कुछ लोगों ने फायर और दिल वाला इमोजी शेयर करते हुए अपने दिल की बात कही।
वैसे, सारा अली खान को पहली बार ट्रोल नहीं किया गया है। इससे पहले भी वो ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं। दो साल पहले रमजान पर सारा ने अपने एक पुराने फोटोशूट की फोटो शेयर की थीं। इसमें सारा का बोल्ड अंदाज देख सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया था। एक यूजर ने सारा को मेंशन करते हुए कहा था- रमजान का तो लिहाज कर...नाम की मुसलमान हो तुम। अभी इसी टाइम अनफॉलो...एक फैन हमेशा के लिए खो दिया तुमने।
एक अन्य यूजर ने लिखा था- बच्ची रमजान है तो कम से कम बुर्का पहन के फोटो डाला कर ऐसे टाइम पर। माशाअल्लाह की जगह अस्तगफिरुल्लाह बोलना पड़ रहा है...बच्ची सुधर जा। एक यूजर ने लिखा था- रमजान में आपसे यह उम्मीद नहीं थी।
वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स केस में सारा अली खान का नाम आने के बाद भी यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया था। एक शख्स ने लिखा था- आज पटौदी परिवार बहुत खुश हो रहा होगा, बच्ची ने नाम रोशन कर दिया। वहीं एक और शख्स ने कहा- हमने न्यूज देखी, आपका नाम टॉप पर था, लगता है आप रिया की बहुत अच्छी दोस्त हैं। एनसीबी के साथ नई यात्रा के लिए बधाई।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर वन' में नजर आई थीं। सारा जल्द ही डायरेक्टर आनंद एल रॉय की फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष भी होंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।