- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सैफ की 'तांडव' को लेकर इसलिए मचा बवाल, अक्षय-सलमान सहित इनकी फिल्में भी रिलीज से पहले पड़ी पचड़े में
सैफ की 'तांडव' को लेकर इसलिए मचा बवाल, अक्षय-सलमान सहित इनकी फिल्में भी रिलीज से पहले पड़ी पचड़े में
मुंबई. सैफ अली खान (saif ali khan) की वेब सीरिज 'तांडव' (tandav) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। फिल्म पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान के आरोप के बाद अब यूपी में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम इंडिया की ओरिजिनल कंटेंट हेड अरुणा पुरोहित, सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मिश्रा और लेखक गौरव सोलंकी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के फौरन बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने आरोपियों को चेतावनी देते हुए लिखा- लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्दी ही 'तांडव' से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। तांडव को लेकर आरोप हैं कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं को गाली देते दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार इसके खिलाफ पोस्ट शेयर कर रहे हैं। बता दें कि यह पहली फिल्म नहीं इसका विरोध रिलीज से पहले किया जा रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
वैसे, आपको बता दें कि सैफ की तांडव से पहले अक्षय कुमार की लक्ष्मी, सलमान खान की दबंग 3, दीपिका पादुकोण की पद्मावत, सारा अली खान की केदारनाथ सहित कई फिल्में विवाद मे फंस चुकी है।
अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी रिलीज से पहले ही विवाद में फंस गई थी। हिंदू संगठन ने फिल्म को लेकर लव जेहाद का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं फिल्म की कास्ट, क्रू और प्रमोटर्स के खिलाफ शिकायत पत्र सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को सौंपा था। फिल्म के नाम लक्ष्मी बॉम्ह को लेकर भी खूब विवाद हुआ था। हिंदू सेना ने मांग की थी कि अगर फिल्म का टाइटल नहीं बदला गया तो इसका बायकॉट किया जाएगा।
अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर भी रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई थी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने फिल्म के मेकर्स से कहा था कि वे फिल्म से जुड़े बेसिक फैक्ट्स को ठीक करें और इतिहास या उसके किरदारों को गलत तरीके से न दिखाएं। इसके अलावा संभाजी ब्रिगेड ने भी ट्रेलर में दिखाए गए कुछ सीन्स पर डायरेक्टर से स्पष्टीकरण मांगा था।
फिल्म दबंग 3 का टाइटल ट्रैग 'हुड़ हुड़ दबंग..' में सलमान के पीछे साधु-संत गिटार लिए नाचते-गाते नजर आए थे। इसको लेकर लोगों ने कहा कि इसमें साधु-संतों का अपमान हुआ है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
फिल्म पद्मावत में रानी पद्मावती के सम्मान को लेकर करणी सेना ने विरोध किया था। इतना ही नहीं फिल्म रिलीज से पहले डायरेक्टर संजयलीला भंसाली को कुछ सीन्स बदलने पड़े थे और फिल्म का नाम भी चेंज करना पड़ा था। करणी सेना के लोगों ने फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ की, भंसाली पर हमला किया और दीपिका पादुकोण तक को धमकी दी थी।
सिंधु घाटी सभ्यता पर डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म मोहनजो दारो का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब खूब विवाद हुआ था। इस फिल्म पर आरोप लगा था कि इसमें हड़प्पा संस्कृति से जुड़े इतिहास और तथ्यों से छेड़छाड़ की कोशिश की गई है। इसके अलावा फिल्म वैदिक युग और सिंधु घाटी सभ्यता को लेकर भी क्लियर नहीं है।
फिल्म बाजीराव मस्तानी पर मस्तानी के वंशजों ने इस बात को लेकर आपत्ति जताई थी कि इसमें उनके किरदार को लेकर सच नहीं बताया था। वहीं, पेशवा बाजीराव प्रथम के वंशजों ने आरोप लगाया कि फिल्म में मराठा योद्धा, उनकी पत्नी काशीबाई और मस्तानी को दिखाते हुए तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। वहीं, फिल्म के गाने 'पिंगा' पर काशीबाई के वंशजों ने कहा कि उनके कद की एक महिला ने कभी भी सार्वजनिक नृत्य में भाग नहीं लिया।
डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म जोधा अकबर को लेकर करणी सेना ने घटनाओं के ऐतिहासिक चित्रण में हेरफेर करने के लिए फिल्म की आलोचना की थी। कई जगह फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हुए जिसके बाद इसे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड जैसे राज्यों में बैन कर दिया गया।
केदारनाथ को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने फिल्म में किसिंग सीन और हिंदू-मुस्लिम हीरो-हीरोइन को लेकर बवाल मचाया था। उत्तराखंड में विश्व हिंदू परिषद ने फिल्म को हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात बताते हुए इसका टाइटल बदलने की मांग की थी।
अजय देवगन की फिल्म द लीजेंड ऑफ भगत सिंह को भी लोगों ने क्रिटिसाइज किया था। लोगों को एक सीन में काफी आपत्ति थी, जिसमें भगत सिंह रूस का महिमामंडन करते हैं और लेनिन पर आधारित एक किताब पढ़ते हुए दिखते हैं। विवादों के बाद फिल्म से कई सीन्स हटाने को कहा गया था। इसमें वह पार्ट भी शामिल था जिसमें स्वतंत्रता सेनानी को फांसी देते दिखाया गया था।