- Home
- Entertianment
- Bollywood
- क्या दादा की राह पर चल रहा सैफ का बेटा? भतीजे को क्रिकेट खेलता देख बुआ ने किया सवाल
क्या दादा की राह पर चल रहा सैफ का बेटा? भतीजे को क्रिकेट खेलता देख बुआ ने किया सवाल
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, सैफ अली खान की बहन और इब्राहिम की बुआ सबा अली खान ने भतीजे इब्राहिम की एक फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो इस ओर संकेत करती है कि कहीं वो अपने दादा मंसूर अली खान के कदमों तले तो नहीं चलने जा रहे!
सबा अली खान ने इंस्टाग्राम पर इब्राहिम अली खान की क्रिकेट खेलते हुए एक फोटो शेयर की है। फोटो में इब्राहिम ने क्रिकेट किट पहने हुए हैं और वो नेट प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं। फोटो के साथ सबा ने कैप्शन में लिखा कि 'निसंदेह, एक चौका, इब्राहिम अली खान। क्या आपको लगता है कि ये अपने दादा के जैसे टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलेगा।'
हालांकि कमेंट बॉक्स में तो अधिकतर लोगों की इच्छा यही है कि इब्राहिम पापा सैफ की तरह एक्टिंग में हाथ आजमाएं। वैसे जिस तरह इब्राहिम शॉट लगा रहे हैं वो एक प्रोफेशनल क्रिकेटर ही लग रहे हैं।
ये पहली बार नहीं जब इब्राहिम को क्रिकेट खेलते देखा जा रहा है। इससे पहले भी उन्हें प्रैक्टिस करते और किट बैग के साथ जाते स्पॉट किया जा चुका है। उन सभी तस्वीरों और वीडियो से साफ जाहिर है कि वो एक्टर नहीं बल्कि एक क्रिकेटर बनना चाहते हैं।
वहीं, सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'इब्राहिम एक्टिंग में करियर बनाने के लिए प्रिपेयर नजर आ रहे हैं, और क्यों नहीं? वो पसंद करेंगे अगर उनके सारे बच्चे एक्टिंग को करियर के तौर पर चुनें।'
सैफ फिल्म इंडस्ट्री को काम करने के लिए अच्छी जगह मानते हैं। उन्होंने कहा था कि उन्हें याद है कि 17-18 साल की उम्र में उनकी क्या हालत थी। एक्टिंग ने उन्हें बचा लिया।'
सैफ ने कहा था कि 'यहां काम कर के उन्हें जॉब सेटिस्फेक्शन मिला। वो ये काम करते हुए इतना इंजॉय करते हैं, जितना वो सोच भी नहीं सकते थे।