- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सलमान की एक्ट्रेस ने 6 साल आजमाई किस्मत, जब नहीं चला करियर तो इनसे की शादी, अब है 2 बच्चों की मां
सलमान की एक्ट्रेस ने 6 साल आजमाई किस्मत, जब नहीं चला करियर तो इनसे की शादी, अब है 2 बच्चों की मां
- FB
- TW
- Linkdin
फिल्मों में लगातार मिलती नाकामी के चलते नम्रता ने 10 फरवरी, 2005 को साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ शादी कर ली। दोनों की पहली मुलाकात 2000 में फिल्म 'वामसी' के सेट पर हुई थी।
पांच साल तक एक-दूजे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। नम्रता के पति महेश बाबू उनसे उम्र में 3 साल छोटे हैं। नम्रता जहां, 49 साल की हो गई हैं, वहीं महेश बाबू अभी 46 साल के हैं।
नम्रता और महेश बाबू के दो बच्चे बेटा गौतम कृष्णा और बेटी सितारा हैं। बेटे गौतम का जन्म 31 अगस्त, 2006 को हुआ था। वहीं 6 साल बाद नम्रता ने 20 जुलाई, 2012 को बेटी सितारा को जन्म दिया। शादी के बाद अब नम्रता पति के साथ हैदराबाद में रहती हैं।
बता दें कि 1993 में मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद नम्रता सुर्खियों में आई थीं। वो मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी पांचवे नंबर पर रही थीं। ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने और कुछ साल मॉडलिंग करने के बाद नम्रता ने फिल्मों का रुख किया था।
नम्रता ने अपने करियर में मेरे दो अनमोल रतन, हीरो हिंदुस्तानी, कच्चे धागे, पुकार, 'वास्तव', अलबेला, तेरा मेरा साथ रहे, मसीहा, प्राण जाए पर शान न जाए, तहजीब, चरस, इंसाफ और 'LOC कारगिल' जैसी फिल्मों में काम किया।
वहीं नम्रता के पति महेश बाबू साउथ के सुपरस्टार हैं। 9 अगस्त, 1975 को चेन्नई में जन्मे महेश बाबू ने महज 4 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में डेब्यू किया था। 1990 तक कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के लिए बेक्र लिया।
महेश बाबू ने 1999 में बतौर लीड एक्टर 'राजा कुमारुदु' से डेब्यू किया। इस फिल्म में उनकी एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा थी। फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके बाद उन्होंने 'मुरारी' (2001), 'बॉबी' (2002), 'ओक्काडू' (2003), 'अर्जुन' (2004), 'पोकिरी' (2006), 'बिजनेसमैन' (2012), 'आगदु' (2014), 'ब्रह्मोत्सवम' (2016), स्पाइडर, भारत अने नेनु, महर्षि, सरिलेरू नीकेवरू सहित कई फिल्मों में काम किया है।
पति महेश बाबू और बच्चों गौतम और सितारा के साथ नम्रता शिरोडकर।
बेटी सितारा के साथ नम्रता के पति महेश बाबू।