- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 'खान' सरनेम नहीं है सफलता की गारंटी; Salman Khan के भाइयों से Kader Khan के बेटे तक, फ्लॉप रहे ये 10 एक्टर्स
'खान' सरनेम नहीं है सफलता की गारंटी; Salman Khan के भाइयों से Kader Khan के बेटे तक, फ्लॉप रहे ये 10 एक्टर्स
- FB
- TW
- Linkdin
सरफराज खान
पिता : कादर खान
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कादर खान के बेटे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को सलमान खान की 'तेरे नाम' और 'मैंने दिल तुझको दिया' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग करते देखा गया लेकिन वो भी फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने में असफल रहे।
अरबाज खान
भाई : सलमान खान
सलमान खान के भाई अरबाज खान भी फिल्मों में साइड हीरो बनकर ही रह गए। सलमान खान का सपोर्ट होने के बाद भी अरबाज अपने करियर में एक भी सोलो हिट नहीं दे पाए। हैलो ब्रदर और मां तुझे सलाम जैसी फिल्में कर चुके अरबाज ने चंद फ्लॉप फिल्मों के बाद एक्टिंग छोड़ फिल्ममेकिंग शुरू कर दी।
फरदीन खान
पिता : फिरोज खान
फरदीन खान मशहूर एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं। फिरोज खान जहां सुपरस्टार थे, वहीं उनके बेटे फरदीन फ्लॉप एक्टर बनकर रह गए। 1998 में आई फिल्म 'प्रेम अगन' से फरदीन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो फ्लॉप रही। इसके बाद जंगल और प्यार तूने क्या किया जैसी कुछ और फिल्मों में उन्होंने काम किया लेकिन उन्हें अपने पिता जैसा स्टारडम नहीं मिल पाया।
शादाब खान
पिता : अमजद खान
अमजद खान के बेटे शादाब खान को भी कम ही लोग जानते हैं। शादाब ने 1997 में फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी थीं। रानी जहां बॉलीवुड में कामयाब रहीं, वहीं शादाब कुछ फ्लॉप फिल्में करने के बाद बॉलीवुड से दूर हो गए।
फैजल खान
भाई : आमिर खान
फैजल, आमिर खान के छोटे भाई हैं। फैजल ने 1994 में फिल्म मदहोश से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। उसके बाद वो भाई आमिर के साथ 'मेला' फिल्म में भी दिखे, लेकिन बावजूद इसके अपनी कोई पहचान नहीं बना पाए। कुछेक बी-ग्रेड फिल्में करने के बाद फैजल बॉलीवुड से गायब हो गए। बाद में फैजल खान ने अपने ही भाई आमिर खान पर गंभीर आरोप लगाए थे।
शहजाद खान
पिता : अजीत
शहजाद खान (Shahzad Khan) मशहूर एक्टर अजीत के बेटे हैं, जिन्हें फिल्मों में विलेन के रोल के लिए जाना जाता है। शहजाद अपने पिता की नकल के लिए बहुत पॉपुलर थे, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में वो भी कोई खास पहचान नहीं बना पाए। शहजाद फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में काम कर चुके हैं।
अयूब खान
चाचा : दिलीप कुमार
दिलीप कुमार के भतीजे होने के बावजूद अयूब खान बॉलीवुड में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। हैंडसम लुक के बावजूद वो फिल्मों में फ्लॉप रहे। फिल्म माशूक से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अयूब ने सलाम और खिलौना जैसी फिल्में की, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं। अयूब खान ने छोटे पर्दे पर भी काम किया है।
जायद खान
पिता : संजय खान
जायद खान बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर संजय खान के बेटे हैं। जायद को भी अपने फिल्मी बैकग्राउंड का कोई खास फायदा नहीं मिला और उनका करियर बुरी तरह फ्लॉप रहा। 2004 में फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले जायद ने शादी नंबर 1, फाइट क्लब और युवराज जैसी फिल्में कीं। हालांकि इन फिल्मों से उनका करियर चौपट हो गया।
इमरान खान
मामा : आमिर खान
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के भांजे होने के बाद भी इमरान खान (Imran Khan) को इंडस्ट्री में कुछ खास फायदा नहीं मिला। इमरान ने 'जाने तू या जाने ना' के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत की, लेकिन इस फिल्म के बाद वो बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा धमाका करने में नाकाम रहे।
सोहैल खान
भाई : सलमान खान
सलमान के छोटे भाई सोहैल खान ने 2002 में फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इक्की-दुक्की फिल्में करने वाले सोहेल को फिल्म इंडस्ट्री में खास सफलता नहीं मिली। सलमान जैसा मजबूत सपोर्ट होने के बाद भी लोगों ने सोहैल खान को पूरी तरह नकार दिया।
ये भी पढ़ें-
Kareena Kapoor ने पति पर लगाए ऐसे-ऐसे आरोप, बताया कैसे Saif Ali Khan बिगाड़ रहे बेटे Taimur को
Round Up 2021: कोई फंसा रेप केस में तो किसी ने खाई जेल की हवा, विवाद में रहा इन TV सेलेब्स का नाम
Urfi Javed की ड्रेस में ऐसी जगह दिखा Cut, एक यूजर बोला- इसे पहन आप चलती कैसे होंगी
Round Up 2021: Anushka Sharma समेत इन सितारों के घर गूंजी किलकारी, ऐसे किया नन्हे मेहमान का स्वागत