- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सलमान की फिल्म पर विवाद के बाद सलीम खान ने तोड़ी चुप्पी, बेटे को ये कहते हुए पापा ने दी दिलासा
सलमान की फिल्म पर विवाद के बाद सलीम खान ने तोड़ी चुप्पी, बेटे को ये कहते हुए पापा ने दी दिलासा
| Published : Dec 02 2019, 06:17 PM IST
सलमान की फिल्म पर विवाद के बाद सलीम खान ने तोड़ी चुप्पी, बेटे को ये कहते हुए पापा ने दी दिलासा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
सलमान ने अपने पिता के बारे में बताते हुए कहा, "मेरे पिता हमारी फिल्मों के प्रति काफी आलोचनात्मक हैं। कई बार ऐसा होता है कि वह सामने से कहते हैं कि ये फिल्म चली गई बेटा, इसके बारे में भूल जाओ। इस बार 'दबंग 3' के लिए भी उन्होंने यही शब्द कहें हैं, लेकिन यह बात उन्होंने बहुत ही सकारात्मक तरीके से कही है। उन्होंने मुझसे कहा कि भूल जाओ इसके बारे में, इस फिल्म के बारे में ज्यादा चिंता मत करो, इस फिल्म की सफलता को अपने सिर पर मत चढ़ने दो और अपनी अगली फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करो।"
25
दबंग फ्रेंचाइजी की इस तीसरी फिल्म में सलमान एक बार फिर चुलबुल पांडे का किरदार निभा रहे हैं। कुछ समय पहले इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग हुड़ हुड़.. रिलीज किया गया था। इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हो रहा है।
35
रविवार शाम सलमान फिल्म के गाने मुन्ना बदनाम हुआ.. के लॉन्च पर पहुंचे और उन्होंने इस विवाद के बारे में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, 'ऐसी कॉन्ट्रोवर्सी तो आती जाती रहती है।'
45
सलमान ने हुड़ हुड़ दबंग.. गाने के बारे में कहा, 'ये शुरुआत से हमारा गाना है। लोग इससे अपना नाम जोड़कर दो मिनट का फेम पाने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग पब्लिसिटी पाने की कोशिश कर रहे हैं और पा भी रहे हैं। फैंस भी इन्हें सपोर्ट करते हैं। मुझे इससे दिक्कत नहीं है।'
55
बता दें कि इस बार 'दबंग 3' हिंदी के साथ अन्य तीन भाषाओं में भी रिलीज होगी। फिल्म तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में रिलीज हो रही है।" डायरेक्टर प्रभु देवा की ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी।