- Home
- Entertianment
- Bollywood
- स्टाइलिश पोज देता दिखा सलमान खान का 4 साल का भांजा, छोटी बहन के साथ दिखी बॉन्डिंग
स्टाइलिश पोज देता दिखा सलमान खान का 4 साल का भांजा, छोटी बहन के साथ दिखी बॉन्डिंग
- FB
- TW
- Linkdin
आयुष ने सोशल मीडिया पर बेटे आहिल और बेटी आयत की कैंडिड फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों भाई-बहन क्यूट पोज देते दिख रहे हैं।
आहिल ने फोटो में ग्रे टी-शर्ट और मल्टीकलर शॉर्ट्स पहना है। एक तस्वीर में आहिल बहन आयत के बगल में बैठे हैं। दोनों भाई बहन की जोड़ी सिबलिंग गोल्स देती है।
आयत जमीन पर लेटी हुई हैं तो आहिल खड़े होकर अलग अलग अंदाज में फोटो के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। 4 साल की उम्र में उनका ये पोज बेस्ट पोजर दिखाता है।
आयत की फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। वो मासूम से काफी क्यूट दिख रही हैं। आयत और आहिल की तस्वीरों पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। वे दोनों बच्चों को एडोरेबल बता रहे हैं।
आयुष शर्मा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है कि एक बच्चा बड़ों को तीन चीजें सिखा सकता है, बिना किसी वजह के खुश रहना, हमेशा इच्छुक रहना और किसी चीज के लिए बिना थके लड़ना।
बता दें, बहन अर्पिता ने सलमान को उनके जन्मदिन के दिन आयत के रूप में खास तोहफा दिया था। भांजी के जन्म के बाद ही उसका नाम सलमान ने रख दिया था।
सलमान का भांजी के साथ एक वीडियो कुछ दिनों पहले ही वायरल हुआ था, जिसमें वो आयत के साथ मस्ती करते दिख रहे थे। सलमान अपनी भांजी और भांजे के साथ काफी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं।
गौरतलब है कि सलमान के पिता ने आयत नाम सलमान की बेटी के लिए सोच कर रखा था, लेकिन एक्टर इस नाम को अपनी बेटी भांजी को दे दिया।