- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Salman Khan ने इन 14 हीरोइनों को कराया लिफ्ट, कोई चल निकली तो किसी का करियर हुआ टांय-टांय फिस्स
Salman Khan ने इन 14 हीरोइनों को कराया लिफ्ट, कोई चल निकली तो किसी का करियर हुआ टांय-टांय फिस्स
मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा हीरोइनों को लॉन्च किया है। फिर चाहे शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी हों या सलमान के खास दोस्त महेश मांजरेकर की बेटी सई, सलमान ने बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस को मौके दिए हैं। हालांकि, इनमें कुछ एक्ट्रेस ही कामयाबी के शिखर तक पहुंच पाई हैं और ज्यादातर का करियर फ्लॉप ही साबित हुआ है। सलमान ने 18 साल पहले फिल्म 'तेरे नाम' में उनकी बैकग्राउंड डांसर रहीं डेजी शाह को अपनी फिल्म 'जय' में बड़े परदे पर उतारा। इसी तरह सुनील शेट्टी की बेटी अथिया को सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘हीरो’ से लॉन्च किया। इस पैकेज में हम बता रहे हैं ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में।

डेजी शाह :
सलमान खान के साथ आखिरी बार फिल्म ‘रेस 3’ में नजर आई एक्ट्रेस डेजी शाह को उन्होंने 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘जय हो’ से लॉन्च किया। इससे पहले डेजी शाह साल 2003 में आई सलमान की फिल्म ‘तेरे नाम’ के गाने ‘लगन लगी’ में भी उनके साथ डांस करती दिखाई दी थीं। सलमान के साथ फिल्मों में काम करने का बाद भी डेजी को खास कामयाबी नहीं मिली है।
कैटरीना कैफ :
कैटरीना कैफ आज की तारीख में बॉलीवुड की सबसे मंहगी और कामयाब एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। भले ही कैटरीना का डेब्यू इतना बेहतरीन नहीं था, लेकिन अब वो बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम हैं। कैट ने फिल्म 'बूम' से डेब्यू किया था, जो फ्लॉप हुई थी। इसके बाद वो सलमान की दोस्त बनीं और सलमान ने अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'मैंने प्यार क्यूं किया' से लॉन्च किया। कैटरीना की कामयाबी के पीछे सलमान का ही हाथ माना जाता है।
सोनाक्षी सिन्हा :
शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी को सलमान ने 2010 में अपनी होम प्रोडक्शन मूवी 'दबंग' से बॉलीवुड में एंट्री दिलवाई। दबंग के बाद इसके दो और पार्ट बनें, जिनमें सोनाक्षी ही लीड एक्ट्रेस रहीं। सोनाक्षी का करियर भी बॉलीवुड में चल निकला और उनकी झोली में एक के बाद एक कई हिट फिल्में आईं। सोनाक्षी अजय देवगन के साथ जल्द ही 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आएंगी।
भूमिका चावला :
सलमान खान के साथ 2003 में फिल्म 'तेरे नाम' से डेब्यू करने वाली भूमिका चावला का करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने इस फिल्म में निर्जरा का रोल निभाया था। इसके बाद उन्होंने दिल ने जिसे अपना कहा, सिलसिले और गांधी माय फादर जैसी कुछेक फिल्मों में काम किया। बाद में भूमिका ने साउथ की फिल्मों का रुख कर लिया। भूमिका 'धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' में धोनी की बहन के रोल में नजर आ चुकी हैं।
रवीना टंडन :
सलमान खान के साथ अपनी पहली ही फिल्म 'पत्थर के फूल' में नजर आईं रवीना टंडन को बॉलीवुड की कामयाब एक्ट्रेस में गिना जाता है। रवीना को लॉन्च करने का क्रेडिट भले ही सलमान को नहीं जाता है, लेकिन सलमान की सिफारिश के बाद ही रवीना को फिल्म 'पत्थर के फूल' में काम करने का मौका मिला। इसके बाद तो रवीना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई सुपरहिट फिल्में दीं।
रेवती :
बॉलीवुड में आने से पहले एक्ट्रेस रेवती साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में कर चुकी थीं। लेकिन बॉलीवुड में वो पहली बार सलमान खान के साथ 1991 में आई फिल्म 'लव' में नजर आईं। यह फिल्म हिट साबित हुई थी। हालांकि इसके बाद भी रेवती को बॉलीवुड में खास सफलता नहीं मिल पाई।
नगमा :
एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं नगमा को भी सलमान खान ने ही लॉन्च किया था। फिल्म 'बागी' में सलमान और नगमा की सुपरहिट जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। हालांकि बाद में नगमा ने कुछेक फिल्मों में काम किया और फिर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हो गईं। क्रिकेटर सौरव गांगुली से नगमा के अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में रही थीं।
जरीन खान :
कैटरीना कैफ की हमशक्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस जरीन खान को भी सलमान खान ने ही लॉन्च किया था। 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘वीर’ में सलमान खान के साथ जरीन ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया था लेकिन जरीन की एक्टिंग और खूबसूरती की तारीफ हुई थी। हालांकि, बाद में जरीन खान का करियर फ्लॉप ही रहा।
स्नेहा उल्लाल :
ऐश्वर्या राय की हमशक्ल के तौर पर पॉपुलर एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल को सलमान खान ने फिल्म 2005 में अपनी फिल्म ‘लक्की’ से लॉन्च किया था। कहा जाता है कि ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद सलमान उन्हीं की तरह दिखने वाली किसी एक्ट्रेस की तलाश में थे। हालांकि, स्नेहा का बॉलीवुड करियर भी कुछ कामयाब नहीं रहा। बीमारी के चलते भी स्नेहा लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहीं।
सना खान :
एक्ट्रेस सना खान को 'बिग बॉस' में देखने के बाद सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म 'जय हो' से लॉन्च किया था। हालांकि सना को भी खास सफलता नहीं मिल पाई। कुछ महीनों पहले ही सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़कर सूरत के एक मुफ्ती से निकाह कर लिया है। सना की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।
अथिया शेट्टी :
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को सलमान खान ने ही लॉन्च किया है। अथिया शेट्टी ने सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘हीरो’ से डेब्यू किया। बता दें कि सलमान खान और सुनील शेट्टी काफी अच्छे दोस्त हैं। हालांकि, अथिया ने बाद में कुछ और फिल्में कीं, लेकिन उन्हें अब तक कोई खास कामयाबी नहीं मिल पाई है।
वरीना हुसैन :
सलमान खान ने अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ एक्ट्रेस वरीना हुसैन को अपनी फिल्म 'लवयात्री' से लॉन्च किया था। इस फिल्म को तो खास कामयाबी नहीं मिल पाई लेकिन फिल्म के गाने हिट हो गए थे। इसके बाद से वरीना हुसैन को अब तक कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला है।
प्रनूतन :
सलमान खान ने अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'नोटबुक' से मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन को लॉन्च किया था। इस फिल्म में उनके हीरो जहीर इकबाल थे। हालांकि, यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब प्रनूतन बहल, अपारशक्ति खुराना के साथ फिल्म हेलमेट में नजर आने वाली हैं।
सई मांजरेकर :
सलमान खान ने अपने दोस्त महेश मांजरेकर की बेटी सई को फिल्म 'दबंग 3' से लॉन्च किया। इस फिल्म में सलमान खुद से 33 साल छोटी सई से रोमांस करते नजर आए थे। इस फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा के अलावा सई मांजरेकर, अरबाज खान और अमोल गुप्ते ने भी काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।