- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सलमान खान ने किया जिन फिल्मों को रिजेक्ट उन्हीं में काम कर स्टार बने शाहरुख, आमिर और सैफ अली खान
सलमान खान ने किया जिन फिल्मों को रिजेक्ट उन्हीं में काम कर स्टार बने शाहरुख, आमिर और सैफ अली खान
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि सलमान की रिजेक्ट की फिल्में शाहरुख खान, आमिर खान और सैफ अली खान की झोली में गिरी और ये हीरो इन फिल्मों में काम करके सुपरस्टार बन गए। आज आपको इस पैकेज में बताते हैं सलमान की रिजेक्ट की फिल्मों के बारे में।
1993 में आई फिल्म बाजीगर में शाहरुख खान ने निगेटिव रोल प्ले किया थ। यह फिल्म शाहरुख खान के करियर में मील का पत्थर साबित हुई। लेकिन आपको बता दें कि शाहरुख ने पहले यह फिल्म सलमान को ऑफर हुई थी लेकिन वे निगेटिव रोल नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने काम करने से मना कर दिया।
1995 में आई बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में शाहरुख खान और काजोल ने लीड रोल प्ले किया। शाहरुख से पहले यह फिल्म सलमान खान को भी ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने किसी कारण से इसमें काम करने से मना कर दिया।
2000 में आई शाहरुख खान की जोश फिल्म के लिए भी सलमान खान को अप्रोच किया गया था। फिल्म में सलमान को ऐश्वर्या का भाई बनना था और खबरों की मानें तो उस वक्त सलमान, ऐश को डेट कर रहे थे इसलिए उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।
2003 में आई फिल्म कल हो ना हो भी सलमान को ऑफर हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा सैफ अली खान और प्रीति जिंदा मुख्य किरदार में थे। कहा जाता है कि सैफ का किरदार पहले सलमान को ऑफर हुआ था लेकिन वे सेंकड लीड नहीं करना चाहते थे।
चक दे इंडिया फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म से न केवल महिला हॉकी की दिशा बल्कि दशा भी बदली थी। यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे। कहा जाता है कि इस फिल्म का ऑफर सलमान खान को भी मिला था।
आमिर खान की 2008 में आई फिल्म गजनी बॉक्सऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्म में आमिर खान की बॉडी से लेकर फिल्म की कहानी लोगों को खूब रास आई थी। कहा जाता है कि आमिर से पहले इस फिल्म के लिए सलमान से बात की गई थी। इतना ही नहीं आमिर ने खुद फिल्म की कहानी पढ़कर सलमान को लेने की सलाह दी थी। लेकिन सलमान किसी कारण से फिल्म करने से मना कर दिया।
खबरों की मानें तो सलमान और संजयलीला भंसाली 20 साल बाद दोबारा फिल्म इंशाअल्लाह में काम करने जा रहे थे। फिल्म में सलमान के साथ आलिया भट्ट लीड रोल में थी। फिल्म की रिलीज डेट तक तय कर दी गई थी लेकिन एन मौके पर सलमान ने काम करने मना कर दिया।
बात सलमान के वर्कफ्रंट की करें तो आने वाले समय में उनकी कई सारी फिल्में रिलीज होगी। वे शाहरुख की फिल्म पठान में कैमियो करते नजर आएंगे। टाइगर सीरिज की तीसरी फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इसके अलावा वे अंतिम और कई ईद कभी दिवाली में नजर आएंगे।