- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सलमान खान करना चाहते थे जिस एक्ट्रेस से शादी उसी के बन गए देवर ! छोटी सी उम्र में ही करते थे पीछा
सलमान खान करना चाहते थे जिस एक्ट्रेस से शादी उसी के बन गए देवर ! छोटी सी उम्र में ही करते थे पीछा
एंटरटेनमेंट डेस्क, Salman Khan Birthday : बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान आज यानि 27 दिसंबर को अपना 57वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। भारत ही नहीं पूरी दुनिया में उनकी पर्सनाल्टी ने फैंस को प्रभावित किया है। वीर एक्टर फिटनेस क्रीक माने जाते हैं। देश में उनकी परफेक्ट बॉडी ने युवाओं में जोश भर दिया था । एक समय दुनिया के टॉप 10 हैंडसम मैन की लिस्ट में शुमार सलमान खान के पीछ लाखों लड़कियां दीवानी थी। हालांकि वे किस पर फिदा थे, ये खबरें हमेशा मीडिया का सुर्खियां बनी रहीं। देखें सलमान का पहला क्रश, जिसकी एक झलक देखने के लिए वो बेकरार रहते थे।

सलमान खान (Salman Khan) 57 साल के हो गए हैं। टाइगर फिल्म के स्टार का जन्म 27 दिसंबर, 1965 को इंदौर में हुआ था । उन्होंने एक दौर में सुपरहिट फिल्मों का झड़ी लगी दी थी । बॉलीवुड में एंट्री के साथ सलमान खान अपनी लव लाइफ के लिए चर्चा में रहे हैं।
किक स्टार का नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली ( Somi Ali ), संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai ) कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), यूलिया वंतूर ( Yulia Vantur ) के साथ जुड़ चुका है।
सलमान खान इन सभी एक्ट्रेस से पहले जिस पर फिदा थे, उनका नाम है रेखा (Rekha), जी हां वही रेखा जिनका नाम अक्सर अमिताभ बच्चन के साथ जोड़ा जाता है। रेखा ने तो एक बार बिगबॉस में खुद इसके बारे में खुलासा किया था।
रेखा बिग बॉस में अपनी मूवी सुपर नानी को प्रमोट करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान रेखा ने खुद अपने शब्दों में सलमान की दीवानगी के बारे में बताया था।
रेखा ने बताया था कि जब सलमान 6-7 या ज्यादा से ज्यादा 8 साल के थे, तबसे उनके पीछे पड़ गए थे । सलमान ने भी माना था कि वे जब एकदम यंग थे तो रेखा उनकी पहला क्रश थीं।
रेखा ने बताया था कि उस समय वे और सलमान पड़ोस में ही रहते थे, सुबह जब वे मॉर्निंग वॉक के लिए निकलती थीं तो किशोरवय सलमान साइकिल लेकर उनके पीछे निकल पड़ते थे।
इसके बाद रेखा ने बताया कि सलमान ने तो अपने घर में भी कह दिया था कि वे शादी करेंगे तो रेखा से ही करेंगे। इसके बाद सलमान ने कहा कि यही वजह है कि मैंने आज तक शादी नहीं की है ।
वहीं इस स्टोरी का सबसे दिलचस्प पहलू ये है कि जब सलमान खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया तो वो फिल्म थी,बीबी हो तो ऐसी, जिसमें रेखा भाभी और सलमान खान ने देवर की भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़ें-
'बेशरम रंग' विवाद के बीच आएगा 'पठान' का नया गाना, डायरेक्टर ने बताई गाने से जुड़ी पूरी डिटेल
350 Cr कमाने वाली अल्लू अर्जुन की Pushpa रूस के Box Office पर ढेर, मेकर्स को करोड़ों का नुकसान
साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने छोड़ीं बॉलीवुड फ़िल्में, जानिए आखिर उन्होंने क्यों लिया यह फैसला?
इस गंभीर बीमारी की चपेट में आई Urfi Javed, अस्पताल के बेड से शेयर किया वीडियो, पहचानना मुश्किल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।