- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Salman khan और Aishwarya Rai को लेकर अधूरी रह गई भंसाली की एक इच्छा, करना चाहते थे ये काम
Salman khan और Aishwarya Rai को लेकर अधूरी रह गई भंसाली की एक इच्छा, करना चाहते थे ये काम
मुंबई. बॉलीवुड फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर्स में से एक हैं। उन्हें पद्मावत, देवदास, राम लीला, बाजीराव मस्तानी और अब गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' जबरदस्त हिट रही थी। ये दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा अहम किरदारों में नजर आए थे, लेकिन इस बात को बहुत को लोग ही जानते होंगे कि इसी फिल्म के साथ संजय लीला भंसाली की एक इच्छा अधूरी रह गई। वो इसे सलमान और ऐश्वर्या के साथ बनाना चाहते थे।

1999 में संजय लीला भंसाली ने 'हम दिल दे चुके सनम' में सलमान और ऐश्वर्या को कास्ट किया था उसी वक्त से उन्हें ये जोड़ी खूब भाई थी और 'बाजीराव मस्तानी' इन दोनों के साथ बनाने का फैसला उन्होंने तभी ले लिया था।
लेकिन, 'हम दिल दे चुके सनम' में ऐश्वर्या और सलमान काफी करीब आ गए थे, जिसके कुछ ही समय बाद दोनों के बीच अनबन और विवाद सबके सामने आ गया और दोनों अलग हो गए।
सलमान-ऐश्वर्या अलग भी ऐसे हुए कि आजतक उन्होंने साथ में काम नही किया और ना ही उन्हें दोबारा साथ में देखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों को साथ लाने की काफी कोशिश भी गई लेकिन सब बेकार ही साबित हुआ।
आखिर भंसाली ने सलमान के साथ करीना को लेकर ये फिल्म बनाने पर विचार किया। जब ऐश्वर्या और सलमान दोनों ही के साथ फिल्म बनाने का सपना अधूरा दिखा तो संजय लीला भंसाली ने सलमान के साथ करीना को कास्ट करने पर विचार किया लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस वक्त दोनों के पास ही डेट्स मौजूद नहीं थी।
लिहाजा अंत में ये फिल्म दीपिका और रणवीर के पास पहुंचीं और उन्होंने एक झटके में इसके लिए हां कर दिया। दोनों की जोड़ी पहले 'राम लीला' में धूम मचा ही चुकी थी।
इस वजह वो दोनों संजय लीला भंसाली को इस फिल्म के लिए ये परफेक्ट लगे और फिल्म शुरू हो गई। वहीं, जैसी उम्मीद डायरेक्टर को थी वैसा ही हुआ। फिल्म जबरदस्त हिट रही।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।