- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सौतेले बेटे शाहिद कपूर और बहू मीरा के साथ कैसा है सास सुप्रिया पाठक का रिश्ता? एक्ट्रेस ने बताई हकीकत
सौतेले बेटे शाहिद कपूर और बहू मीरा के साथ कैसा है सास सुप्रिया पाठक का रिश्ता? एक्ट्रेस ने बताई हकीकत
- FB
- TW
- Linkdin
सुप्रिया के मुताबिक, मैं और शाहिद कभी एक साथ नहीं रहे थे, लेकिन ये बात सच है कि वो एक ऐसे शख्स हैं, जिन पर मैं डिपेंड हो सकती थी। मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं। मैं इस रिश्ते को कभी भी डिफाइन नहीं कर सकती हूं और मैं कभी इसे करना भी नहीं चाहती हूं। हमारे बीच कुछ ऐसा है, जिस वजह से मैं उन पर भरोसा करती हूं।
इंटरव्यू में सुप्रिया पाठक ने अपनी सौतेली बहू मीरा राजपूत के साथ अपने रिश्तों पर बात करते हुए कहा- मैं उनके लिए एक मां नहीं हूं और न ही बन सकती हूं। मुझे ये सब पहलू समझ ही नहीं आते हैं। हां, मैं अपने आसपास ये चीजें देखती हूं। मेरे कई फ्रेंड हैं, जिनके पास एक्सपीरियंस हैं और मेरे पास एक अच्छी सास भी थीं।
सुप्रिया के मुताबिक, ईमानदारी से कहूं तो मैं कभी नहीं जान पाई कि एक सास कैसी होती है? मीरा मेरे पास एक बेटी के रूप में आई थी और मुझे लगता है कि हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम एक साथ शॉपिंग, लंच और डिनर को एन्जॉय करते हैं। इसलिए मेरे दिमाग में सास वाली छवि नहीं हैं और मुझे नहीं पता कि इन बातों पर किस तरह रिएक्ट करना है।
वहीं, अपने पोते जैन और पोती मीशा के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए सुप्रिया ने कहा- जैन मेरा स्वीटहार्ट है। मैं सच में अपने पोते-पोतियों से बेहद प्यार करती हूं। खास बात ये है कि मैं पोते-पोतियों की बहुत शौकीन हूं। मीशा और जैन दोनों ही असाधारण बच्चे हैं। जिस तरह से मैं उन्हें देखती हूं, वो बिल्कुल कमाल के हैं।
सुप्रिया पाठक ने अपने पति पंकज और बच्चों रुहान और सना के साथ भी अपनी क्लोज बॉन्डिंग को लेकर बात की। सुप्रिया से पूछा गया कि वो सीरियल ‘खिचड़ी’ की हंसा पारेख से लेकर फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ की धनकोर बा तक अलग-अलग माताओं वाले किरदार कैसे निभा लेती हैं? इस पर उन्होंने कहा- मैंने अपने पति पंकज से बहुत कुछ सीखा है।
सुप्रिया के मुताबिक, मैं अभी भी उनसे (पंकज कपूर) हर मिनट कुछ न कुछ सीखती रहती हूं और उन्होंने मुझे हमेशा बताया है कि कैसे मेरे दिमाग की एक बात हर इंसान के लिए अलग होती है। यह इंसान के बात करने के तरीके और उस माहौल पर डिपेंड करता है, जहां वो रहते हैं। तो मैंने सोचा कि मैं अपने दर्शकों के लिए अलग-अलग किरदार और अलग-अलग मां की भावनाओं को पेश क्यों नहीं कर सकती हूं।
सुप्रिया ने अपने बेटे रूहान और बेटी सना के बारे में बात करते हुए कहा कि वो अपने बच्चों की मां कम और दोस्त ज्यादा हैं। सुप्रिया ने कहा- ये आपको मुझसे नहीं, बल्कि मेरे बच्चों से जानना चाहिए कि हमारा रिश्ता कैसा है। मुझे उनके साथ चिल करना पसंद है। हम एक जैसा ही म्यूजिक सुनते हैं और मैं वही चीजें देखती हूं, जो वो देखते हैं। मैं अपनी बेटी सना के साथ हर परेशानी को शेयर कर सकती हूं, जो एक दोस्त के साथ ही होता है।
बता दें कि शाहिद कपूर के पैरेंट्स पंकज कपूर और नीलिमा अजीम की शादी 1979 में हुई थी। लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते में मनमुटाव आ गया। इसके चलते दोनों ने आपसी सहमति से 6 साल बाद 1984 में तलाक ले लिया। इसके बाद पंकज कपूर ने 5 साल बाद 1989 में एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक से शादी कर ली और वह शाहिद की सौतेली मां बन गईं।
सौतेली मां सुप्रिया पाठक और पापा पंकज कपूर के साथ शाहिद कपूर।