- Home
- Entertianment
- Bollywood
- शाहिद की पत्नी से फैन ने क्रश को लेकर किया सवाल तो 26 साल की मीरा ने लिया इस क्रिकेटर का नाम
शाहिद की पत्नी से फैन ने क्रश को लेकर किया सवाल तो 26 साल की मीरा ने लिया इस क्रिकेटर का नाम
- FB
- TW
- Linkdin
मीरा राजपूत के माथे पर एक छोटा सा निशान है, जब इस बारे में मीरा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 'मैं तीन साल की थी, सभी बच्चों की तरह बेड पर कूद रही थी। इसके बाद खेलते-खेलते गिर गई और बेड का कोना लग गया और निशान बन गया।'
इतना ही नहीं, जब उनसे फैमिली में उनके फेवरिट इंसान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों का जिक्र करते हुए पापा को अपना फेवरेट बताया।
मीरा राजपूत ने अपनी फेवरेट सीरीज में 'शिट्स क्रीक' का नाम लिया। बता दें कि मीरा राजपूत (Mira Rajput) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की शादी 2015 में हुई थी। 26 साल की मीरा राजपूत दिल्ली की रहने वाली हैं।
शाहिद और मीरा के दो बच्चे हैं, बेटी मीशा कपूर और बेटा जैन कपूर। मीरा राजपूत और शाहिद कपूर के बीच 13 साल का अंतर है, लेकिन दोनों के प्यार के बीच कभी भी उम्र कभी आड़े नहीं आई।
बहरहाल, अगर शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो इस समय साउथ की सुपरहिट फिल्म 'जर्सी' के रीमेक में बिजी हैं।
फोटो सोर्स- गूगल।