- Home
- Entertainment
- Bollywood
- गौरी खान की मां ने किया ऐसा डांस, जिसे देख सास की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए शाहरुख, किया मजेदार कमेंट
गौरी खान की मां ने किया ऐसा डांस, जिसे देख सास की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए शाहरुख, किया मजेदार कमेंट
मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। गौरी आए दिन अपनी और फैमिली की तस्वीरें शेयर करती हैं। हाल ही में गौरी ने अपनी मां सविता छिब्बर को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनका एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गौरी खान की मां सविता 'डैडी कूल' गाने पर जबर्दस्त डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए गौरी ने उस पर लिखा- 'मम्मी कूल'। इसके साथ ही गौरी ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। लेकिन सबसे मजेदार कमेंट दामाद शाहरुख खान का है। सास का डांस देख क्या बोले शाहरुख..

वीडियो को शेयर करते हुए गौरी खान ने लिखा- ऐसा कोई नहीं, जो आपके डांस स्टेप्स के साथ मैच कर सके। हैप्पी बर्थडे मां। गौरी की मां के इस वीडियो पर कई सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। संजय कपूर की पत्नी ने लिखा- हैप्पी बर्थडे कूलेस्ट मॉम। वहीं, संजय कपूर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे आंटी।
हालांकि, सबसे मजेदार कमेंट दामाद शाहरुख खान ने किया। शाहरुख ने लिखा- अब अपनी सास से मुझे डांसिंग क्लास लेना है। शाहरुख के अलावा सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, फराह खान, मनीष मल्होत्रा, भावना पांडेय, एकता कपूर, नंदिता मेहतानी, जोया अख्तर और अमृता अरोड़ा ने भी गौरी की मां की तारीफ की।
बता दें कि गौरी खान की मां भले ही मुंबई में नहीं रहतीं लेकिन उनक हुक्त को घरवालों के साथ ही दामाद शाहरुख भी मानते हैं। गौरी खान ने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था। गौरी के मुताबिक, मां हमेशा 'मन्नत' के स्टाफ के साथ कॉल या फिर वॉट्सऐप से जुड़ी रहती हैं और ये अश्योर करती हैं कि घर साफ रहे और सभी चीजें ठीक तरह से मैनेज हों।
गौरी खान के मुताबिक, उनकी मां दिल्ली से बैठकर उनके घर को रिमोट से कंट्रोल करती हैं। वैसे, मायके की तरफ से गौरी छिब्बर कहलाती हैं। गौरी के पिता मिलेट्री में रहे हैं। उनका नाम कर्नल रमेश चंद्र छिब्बर है। गौरी ने दिल्ली के लॉरेटो कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से आगे की पढ़ाई की।
कम ही लोगों को पता होगा कि शाहरुख के मुस्लिम होने की वजह से गौरी के घरवालों ने पहले इस रिश्ते से साफ मना कर दिया था लेकिन बाद में उनके प्यार के आगे आखिरकार घरवालों को झुकना पड़ा और दोनों की शादी हो गई। दोनों ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी कर ली थी।
गौरी से शाहरुख की पहली मुलाकात दिल्ली में ही एक पार्टी के दौरान हुई थी। 1984 में दिल्ली के पंचशील क्लब में चल रही एक पार्टी के दौरान 19 साल के शाहरुख ने पहली बार 14 साल की गौरी को देखा और देखते ही दिल हार बैठे थे। पार्टी में गौरी को डांस करते देख शाहरुख उन्हें दिल दे बैठे थे।
बाद में शाहरुख ने किसी तरह गौरी का नंबर जुगाड़ लिया था। इसके बाद वो अपनी किसी दोस्त से गौरी के घर फोन करवाते थे। गौरी के घर जो भी फोन उठाता, शाहरुख की दोस्त उसे अपना नाम शाहीन बताती। शाहीन कोडवर्ड था जिसे सुनकर गौरी समझ जाती कि फोन शाहरुख का है। इस तरह शाहरुख और गौरी देर तक बातें करते थे।
शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस वक्त गौरी को लेकर मेरी दीवानगी बेहद बढ़ चुकी थी। अगर वो स्विमसूट पहनती या बाल खुले रखती तो मैं उससे लड़ने लगता था। जब वो अपने बाल खोलती थी तो बेहद खूबसूरत लगती थी। मैं नहीं चाहता था कि दूसरे लड़के उसे देखें।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।