- Home
- Entertainment
- Bollywood
- शाहरुख खान ने सलमान खान ही नहीं इन सभी लोगों से लिया पंगा, किंग खान का विवादों से रहा गहरा नाता
शाहरुख खान ने सलमान खान ही नहीं इन सभी लोगों से लिया पंगा, किंग खान का विवादों से रहा गहरा नाता
एंटरटेनमेंट डेस्क । सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हैं तो 2000 के दशक में शाहरुख खान ने बॉलीवुड पर राज किया है। बीते कुछ सालों को छोड़ दिया जाए तो बीते दशक में एसआरके के लिए वैसीदी दीवानगी देखी गई, जैसी कभी देवानंद और राजेश खन्ना के लिए देखी गई थी। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन हमेशा की तरह लाइन में पहले मुकाम पर बने रहे, दरअसल वो कभी आउट ऑफ फॉर्म हुए ही नहीं इसलिए वो अपनी जगह आज भी कायम हैं, वहीं शाहरुख खान ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी और वो आज इस मुकाम पर पहुंच गए हैं कि फिल्में चले या न चलें पर वे चलते हैं। फिल्में फ्लॉप होने का उन पर कोई बहुत ज्यादा असल नहीं होता है। आज यानि 2 नवंबर को जब उनका जन्मदिन है तो आइए नज़र डालते हैं, उनसे जुड़े कुछ बड़े विवादों पर....

शाहरूख खान ने निगेटिव सैडो वाले रोल से कभी परहेज़ नहीं किया, डर का किरदार निभाने के लिए उस समय कई बड़े एक्टर्स ने मना कर दिया था, लेकिन शाहरुख खान ने इस फिल्म में विलेन बनकर दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई। हालांकि उनकी रियल लाइफ में भी वो कई बार विलेन की तरह नज़र आए।
3 अक्टूबर, 2021 का दिन शाहरुख खान की जिंदगी का काला दिन साबित हुआ, उनके बड़े बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने एक ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था । उस दौरान, एक्टर ने बहुत स्ट्रांग तरीके से फैमिली को डिफेंड किया था। लगभग एक महीने तक कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद आर्यन खान को मुंबई हाई कोर्ट ने 28 अक्टूबर 2021 को जमानत दे दी थी। बाद में उन्हें क्सीन चिट दे दी गई।
रिपोर्टों के मुताबिक, 2008 में अभिनेता कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर शाहरुख खान का सुल्तान एक्टर सलमान खान के साथ बड़ा विवाद हुआ था, इसके बाद दोनों की लंबे समय तक बात नहीं हुई थी। हालांकि अब दोनों के बीच सब कुछ नॉर्मल हो गया है। साल 2017 में 'ट्यूबलाइट' मूवी में दोनों स्क्रीन शेयर की है। वहीं आर्यन खान की गिरफ्तारी के दौरान सलमान, शाहरुख खान के घर भी गए थे।
देश में बढ़ती असहिष्णुता ( Intolerance) के बारे में बयान देने के बाद शाहरुख खान को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई गई थी। इंटरनेट यूजर्स ने देश में उनकी फिल्मों को रिलीज करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग भी की थी।
शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान को लेकर बहुत पजेसिव हैं। 16 मई, 2012 को, मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद, बेटी सुहाना खान और उसके दोस्तों के साथ गलत व्यवहार की वजह से वे सुरक्षा अधिकारियों के साथ भिड़ गए थे।
इसके बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने किंग खान पर स्टेडियम में एंट्री के लिए पांच साल का बैन लगा दिया था, इसके बाद एमसीए ने इसे लगभग तीन साल बाद 2015 में बैन हटा लिया था ।
किंग खान का पंगा सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य से भी हो चुका है। बंगाल से आने वाले इस गायक ने उनको क्रेडिट नहीं देने और इंडस्ट्री में पाकिस्तानी गायकों को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया था ।
साल 2006 में फिल्म 'डॉन' की रिलीज के बाद, शाहरुख खान और को- एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के बीच अफेयर की उड़ रही थी। इसके बाद एसआरके और प्रियंका चोपड़ा ने एक-दूसरे के साथ दूरी बनाना शुरू कर दिया है । दोनों को आखिरी बार 2011 में फिल्म 'डॉन 2' में साथ देखा गया था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अगली बार निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म 'पठान' में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी।
इसके अलावा, उनके पास राजकुमार हिरानी की आने वाली फिल्म 'डंकी' में तापसी पन्नू के साथ नज़र आएंगे, इसके अलावा साउथ डायरेक्टर एटली की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जवान' में वे नयनतारा के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे, ये मूवी 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
ये भी पढ़ें-
अभिषेक बच्चन संग ऐश्वर्या राय की 8 में से 5 फ़िल्में फ्लॉप, तीन 10 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाईं
500 Cr की Adipurush के मेकर्स को इस सुपरस्टारने दिया झटका, प्रभास की फिल्म को लेकर लेना पड़ा फैसला
विराट कोहली के होटल के बेडरूम का वीडियो लीक, भड़की अनुष्का शर्मा ने लगाई जमकर फटकार
6 PHOTOS: हाईट में मॉम ऐश्वर्या राय को टक्कर दे रही बेटी, आराध्या बच्चन की क्यूट स्माइल ने जीता दिल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।