- Home
- Entertainment
- Bollywood
- जब रेखा के रंग को लेकर शशि कपूर ने कह दी थी ये बड़ी बात, बवाल होने से पहले पत्नी ने संभाला था मामला
जब रेखा के रंग को लेकर शशि कपूर ने कह दी थी ये बड़ी बात, बवाल होने से पहले पत्नी ने संभाला था मामला
मुंबई. 'सत्यम शिवम सुन्दरम', 'जब-जब फूल खिले' जैसी यादगार फिल्में करने वाले शशि कपूर ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई थी। एक्टर ने एक से बढ़कर एक अच्छी फिल्में दी है। उन्होंने ना सिर्फ अपनी जगह बॉलीवुड में बनाई बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। उन्होंने ब्रिटिश और अमेरिकन फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा एक्टर अपने फैशन स्टाइल और गालों में पड़ते डिंपल की वजह से भी मशहूर थे। दरअसल, उनके बारे में ये सारी बातें उनके जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं। उनके बर्थडे के मौके पर रेखा से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं। आइए जानते हैं...

सदाबहार एक्ट्रेस रेखा को फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत और कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। 14 साल की उम्र से ही रेखा ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था और उस वक्त वो सांवली सी थी और उनका वजन भी बढ़ा हुआ था, जिस वजह से कोई भी डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में नहीं लेना चाहता था।
लेकिन, डायरेक्टर मोहन सहगल ने उन्हें अपनी फिल्म में एक्ट्रेस के तौर पर लिया। फिल्म के प्रीमियर में रेखा पहुंची थीं और इसी में शशि कपूर अपनी पत्नी जेनिफर के साथ पहुंचे थे।
शशि कपूर की नजर जब रेखा पर पड़ी तो उनके मुंह से निकला, 'ये मोटी, काली और फूहड़ एक्ट्रेस कैसे इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाएगी?'
शशि कपूर ने ये बात मोहन सहगल से कही थी लेकिन जेनिफर को एहसास हुआ कि रेखा ने ये बात सुन ली थी। बात को संभालने के लिए जेनिफर ने कहा था कि आने वाले वक्त में ये लड़की इंडस्ट्री पर राज करेगी और उनकी बात सच हो गई।
इस बात को वरिष्ठ पत्रकार और लेखक यासिर उस्मान ने रेखा की जीवनी 'रेखा: कैसी पहेली जिंदगानी' में लिखी है। रेखा और शशि कपूर ने कई फिल्मों में साथ में काम किया था।
बता दें कि शशि कपूर का जन्म 18 मार्च, 1938 को हुआ था। पृथ्वीराज कपूर के चार बच्चों में शशि सबसे छोटे थे और उनका बचपन का नाम बलबीर राज कपूर था। उनके दोनों भाई राजकपूर और शम्मी कपूर जाने-माने एक्टर रहे हैं।
शशि कपूर ने बचपन में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में काम किया था। लेकिन, अपना फिल्म करियर साल 1944 में पिता के पृथ्वी थिएटर के नाटक 'शकुंतला' से शुरू किया था।