- Home
- Entertianment
- Bollywood
- बेहद लग्जीरियस है शिल्पा का घर, ड्राइंग रूम, लिविंग एरिया से लेकर गार्डन तक की देखें Photos
बेहद लग्जीरियस है शिल्पा का घर, ड्राइंग रूम, लिविंग एरिया से लेकर गार्डन तक की देखें Photos
| Published : Nov 22 2019, 03:36 PM IST
बेहद लग्जीरियस है शिल्पा का घर, ड्राइंग रूम, लिविंग एरिया से लेकर गार्डन तक की देखें Photos
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
शिल्पा और राज का मुंबई स्थित घर मेंशन भी कुछ कम नहीं है। किनारा नाम का यह मेंशन जुहू बीच के पास स्थित है। शिल्पा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे हमेशा से सी-फेसिंग होम चाहती थीं। उन्होंने कहा था- "जहां मैं अभी रह रही हूं, वह मेरा ड्रीम हाउस है।"
26
बता दें, ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने किनारा का इंटीरियर डिजाइन किया है। घर में फेंग शुई और वास्तु का पूरा ध्यान रखा गया है।
36
शिल्पा ने घर के एंट्रेंस पर एक गोल्डन हाथ लगाया हुआ है। सीलिंग की बात करें तो यह 14 फीट ऊंची है।
46
कुछ साल पहले राज ने शिल्पा को उनके बर्थडे पर ही लंदन में एक लग्जरी बंगला गिफ्ट किया था। जिसका नाम ‘राज-महल’ है। राज ने ये बंगला 32 करोड़ में खरीदा था, लेकिन आज इसकी कीमत 100 करोड़ से ज्यादा है।
56
राज ने 2006 में ब्रिटेन के सरे शहर में स्थित राज-महल घर अपनी पहली पत्नी कविता के लिए खरीदा था। लेकिन कविता से तलाक के बाद राज ने ये बंगला बेच दिया था। बाद में शिल्पा की जिद पर उन्होंने इसे फिर से खरीद लिया था।
66
राज महल शिल्पा को तमाम घरों में से सबसे ज्यादा पसंद है। उन्होंने खुद इसका इंटीरियर किया था। इस घर में 2 बड़े हॉल, 2 रिसेप्शन रूम, 7 लग्जरी बेडरूम, स्वीमिंग पूल, बड़ा कार गैरेज, तीन बालकनी और एक बड़ा सा गार्डन है।