- Home
- Entertianment
- Bollywood
- शिल्पा को सगाई में होनेवाले पति ने पहनाई थी 3 करोड़ की अंगूठी, शादी में एक्ट्रेस ने पहना था इतने लाख का लहंगा
शिल्पा को सगाई में होनेवाले पति ने पहनाई थी 3 करोड़ की अंगूठी, शादी में एक्ट्रेस ने पहना था इतने लाख का लहंगा
- FB
- TW
- Linkdin
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की पहली मुलाकात लंदन में हुई थी। लंदन में जहां शिल्पा रियलिटी शो बिग ब्रदर (2007) जीतने के बाद पॉपुलर हुईं, वहीं राज भी बिजनेस की दुनिया में फेमस थे।
दोनों की मुलाकात शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड एस-2 के प्रमोशन के दौरान हुई। राज ने शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड को प्रमोट करने में मदद की। इसी दौरान दोनों ने डेटिंग करना शुरू किया और 2009 में शादी की।
शादी में शिल्पा ने डिजाइनर तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन किया हुआ रेड कलर का लहंगा पहना था। राज डिजाइनर शांतनु और निखिल द्वारा डिजाइन आउटफिट में नजर आए थे। दोनों का एक बेटा वियान राज कुंद्रा और बेटी समीशा है।
राज कुंद्रा ने शादी की पहली सालगिरह पर शिल्पा को दुबई में बुर्ज खलीफा के 19वें फ्लोर पर एक अपार्टमेंट गिफ्ट किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस अपार्टमेंट की कीमत करीब 50 करोड़ रुपए है।
पिछले साल शिल्पा के बर्थडे के मौके पर पति राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। इसके साथ ही राज कुंद्रा ने शिल्पा के लिए एक प्यार भरी पोस्ट भी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा था- मेरी प्रिय पत्नी, तुम वो औरत हो, जिसने मेरे अंदर की कमियों को अपने प्यार से खत्म कर दिया। तुम सिर्फ मेरे बच्चों की मां नहीं हो, बल्कि जिंदगी और दिल की रानी भी हो। मैं तुम्हें शब्दों से भी कहीं बढ़कर प्यार करता हूं। हैपी बर्थडे मेरी जान, शिल्पा शेट्टी।
शिल्पा शेट्टी ने 10th क्लास पास करने के बाद मॉडलिंग में करियर बनाने की सोची। उन्होंने इस दौरान कुछ कमर्शियल ऐड में भी काम किया।
शिल्पा को 1992 में फिल्म 'गाता रहे मेरे दिल' साइन की थी और फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। लेकिन किसी कारण से फिल्म रिलीज ही नहीं हो पाई। 1993 में उनकी फिल्म 'बाजीगर' रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख खान और काजोल उनके साथ लीड रोल में थे।
शिल्पा ने 'आग' (1994), 'हथकड़ी' (1995), 'हिम्मत' (1996), 'औजार' (1997), 'धड़कन' (2000), 'रिश्ते' (2002), 'दस' (2005), 'लाइफ इन मेट्रो' (2007) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार 2007 में आई फिल्म 'अपने' में नजर आईं थी। उन्होंने 2014 में एक फिल्म 'ढिश्कियाऊं' प्रोड्यूसर की थी, जो सुपरफ्लॉप रही थी।
शिल्पा करीब 12 साल बाद दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखने जा रही हैं। शिल्पा जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'निकम्मा' में नजर आएंगी। शब्बीर खान के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हुई है। इसके अलावा वो 'हंगामा 2' में भी नजर आएंगी।