- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 'मैं तिरंगा लहराकर आऊंगा नहीं तो उसमें लिपटकर आऊंगा' पर आऊंगा जरूर..रोंगटे खड़े कर देंगे शेरशाह के Dialogues
'मैं तिरंगा लहराकर आऊंगा नहीं तो उसमें लिपटकर आऊंगा' पर आऊंगा जरूर..रोंगटे खड़े कर देंगे शेरशाह के Dialogues
मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की मोस्टअवेटेड फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा करगिल युद्ध के हीरो रहे कैप्टन बिक्रम बत्रा (Vikram Batra) का रोल निभा रहे हैं। करगिल की जीत को 22 साल हो चुके हैं और इस युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाने वाले सेना के जांबाज विक्रम बत्रा का अहम रोल था। फिल्म में एक से बढ़कर एक डायलॉग हैं। विक्रम बत्रा का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ एक जगह कहते हैं- 'मैं तिरंगा लहराकर आऊंगा नहीं तो उसमें लिपटकर आऊंगा' लेकिन आऊंगा जरूर। इस पैकेज में हम बता रहे हैं 'शेरशाह' के Dialogues.
| Published : Jul 27 2021, 12:28 PM IST / Updated: Jul 27 2021, 12:33 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
फिल्म 'शेरशाह' में सिद्धार्थ मल्होत्रा कर्नल विक्रम बत्रा का किरदार निभा रहे हैं। कैप्टन विक्रम बत्रा ने करगिल में 5 सबसे महत्वूपर्ण प्वाइंट जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।
कैप्टन विक्रम बत्रा को 6 दिसम्बर, 1997 को जम्मू के सोपोर में सेना की 13 जम्मू-कश्मीर राइफल्स में लेफ्टिनेंट के पद पर ज्वाइनिंग मिली।
कारगिल युद्ध में विक्रम बत्रा का कोड नेम 'शेरशाह' था। पिता जीएल बत्रा के मुताबिक, उनके बेटे के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल वाईके जोशी ने विक्रम को 'शेरशाह' नाम दिया था।
15 अगस्त, 1999 को भारत सरकार ने विक्रम बत्रा को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया था। शेरशाह 12 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
20 जून 1999 को सुबह साढ़े 3 बजे कैप्टन विक्रम बत्रा ने अपनी टुकड़ी के साथ इस चोटी को पाकिस्तान को हराते हुए अपने कब्ज़े में ले लिया था।
20 जून 1999 को सुबह साढ़े 3 बजे कैप्टन विक्रम बत्रा ने अपनी टुकड़ी के साथ इस चोटी को पाकिस्तान को हराते हुए अपने कब्ज़े में ले लिया था।
7 जुलाई 1999 को एक जख्मी ऑफिसर को बचाते हुए कैप्टन विक्रम बत्रा देश पर बलिदान हो गए थे।
शेरशाह के प्रोड्यूसर धर्मा प्रोडक्शन के करन जौहर हैं, जबकि इस फिल्म को डायरेक्ट किया है विष्णुवर्धन ने।
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के अलावा शिव पंडित, निकितन धीर, अनिल चरणजीत, साहिल वैद और राजू अर्जुन ने भी काम किया है।