- Home
- Entertianment
- Bollywood
- शादीशुदा होने के बाद भी सोनाली से शादी करना चाहते थे राज ठाकरे, 1 क्रिकेटर ने तो दे डाली थी किडनैप की धमकी
शादीशुदा होने के बाद भी सोनाली से शादी करना चाहते थे राज ठाकरे, 1 क्रिकेटर ने तो दे डाली थी किडनैप की धमकी
- FB
- TW
- Linkdin
कुछ फिल्मों में काम करने के बाद पॉलिटिशियन राज ठाकरे सोनाली बेंद्रे को चाहने लगे थे। यहां तक कि दोनों ही एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। उस वक्त राज ठाकरे पहले से ही शादीशुदा थे। हालांकि शादीशुदा होने के बावजूद राज ठाकरे सोनाली से शादी करना चाहते थे। जब ये बात शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे को पता चली तो उन्होंने दोनों की शादी से साफ इनकार कर दिया था।
इतना ही नहीं, पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर भी सोनाली के प्यार की गिरफ्त में थे। सोनाली से उनकी पहली मुलाकात पाकिस्तान टीम के भारत दौरे के वक्त हुई थी। पहली नजर में ही शोएब सोनाली को दिल दे बैठे थे।
वैसे सोनाली बेंद्रे से पहली मुलाकात से पहले भी शोएब उन्हें फिल्मों में देखकर चाहने लगे थे। शोएब ने सोनाली को पहली बार फिल्म 'इंग्लिश बाबू देसी मैम' में देखा था। सोनाली को लेकर शोएब की दीवानगी इस कदर बढ़ चुकी थी कि वो उनकी तस्वीर अपने पर्स में रखकर चलते थे।
एक इंटरव्यू के दौरान शोएब अख्तर ने कहा था कि वो सोनाली से मोहब्बत करते हैं। अगर वो उनका प्रपोजल स्वीकार नहीं करेंगी तो वो उन्हें किडनैप करवा लेंगे। जब इस बारे में सोनाली से पूछा गया तो उन्होंने कहा था- मैं शोएब अख्तर नाम के किसी क्रिकेटर को नहीं जानती और क्रिकेट में मेरा कोई इंटरेस्ट नहीं है।
1995 में सोनाली बेंद्रे ने सुनील शेट्टी के साथ फिल्म 'टक्कर' में काम किया था। फिल्म का एक गाना आंखो में बसे हो तुम...काफी हिट हुआ था। फिल्म में काम करने के दौरान सेट पर ही सुनील शेट्टी सोनाली को चाहने लगे थे। हालांकि जब ये बात सुनील शेट्टी के घरवालों को पता चली तो उन्होंने सोनाली से दूरी बनानी शुरू कर दी। बता दें कि सुनील शेट्टी उस वक्त शादीशुदा थे।
बाद में सोनाली बेन्द्रे ने 2002 में प्रोड्यूसर गोल्डी बहल से शादी कर ली। गोल्डी बहल पहली बार सोनाली से 1994 में फिल्म 'नाराज' के सेट पर मिले थे। गोल्डी उन्हें देखते ही दिल दे बैठे थे।
दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात गोल्डी बहल की सिस्टर सृष्टि आर्य ने कराई थी। सृष्टि आर्य सोनाली की अच्छी दोस्त थीं। इस मीटिंग में गोल्डी ने सोनाली के धीरे-धीरे खाना खाने की आदत को लेकर कुछ कमेंट किया। इससे वो नाराज हो गईं लेकिन यहीं से दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला चल पड़ा।
उस वक्त सोनाली अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मेजर साब' में काम कर रही थीं। सेट पर अमिताभ के बेटे अभिषेक पापा से मिलने आते थे। चूंकि गोल्डी और अभिषेक अच्छे दोस्त थे इसलिए अभिषेक के साथ गोल्डी भी सोनाली से मिलने चले आते थे।
धीरे-धीरे तीनों हैंगआउट करने लगे और किस्मत से सोनाली की अगली फिल्म 'अंगारे' को गोल्डी बहल ही प्रोड्यूस कर रहे थे। इसी फिल्म के सेट पर एक दिन पार्टी हो रही थी। अभिषेक के हिम्मत बंधाने पर आखिरकार गोल्डी ने यहीं पर सोनाली को प्रपोज किया औऱ उन्होंने भी हां कह दी।
सोनाली ने एक इंटरव्यू में इस शूटिंग सेट की यादों को ताजा करते हुए बताया था- वो अक्सर मेरा अटेंशन पाने की कोशिश में लगे रहते थे। वो काफी क्यूट थे। हम दोस्त बने और करीब 5 सालों तक हमने एक-दूसरे को डेट किया। इसके बाद 12 नवंबर, 2002 को दोनों ने शादी कर ली। अगस्त, 2005 में सोनाली ने बेटे रणवीर को जन्म दिया।
सोनाली ने 1990 से लेकर 2000 तक फिल्मों में काम किया। उन्होंने 'दिलजले' (1996), 'तराजू' (1997), 'मेजर साब' (1998), 'हम साथ-साथ हैं' (1999), 'हमारा दिल आपके पास है' (2000), 'तेरा मेरा साथ रहे' (2001) जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार 2013 में आई फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' में नजर आईं थी।