- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कैंसर का इलाज कराते वक्त ऐसी हो गई थी सोनाली बेंद्रे की हालत, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर बताया- कैसे जीती जंग
कैंसर का इलाज कराते वक्त ऐसी हो गई थी सोनाली बेंद्रे की हालत, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर बताया- कैसे जीती जंग
मुंबई। सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आती हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी हैं। सोनाली की लाइफ क्या चल रहा है, इसकी अपडेट वो अक्सर सोशल मीडिया पर देती हैं। हाल ही में सोनाली ने अपने कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अस्पताल के बेड पर लेटी नजर आ रही हैं। सोनाली बेंद्रे की ये फोटो देख समझा जा सकता है कि कैंसर के ट्रीटमेंट के दौरान उन्होंने कितनी तकलीफ झेली है। फोटो के साथ ही सोनाली ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी है।

सोनाली ने जो फोटो शेयर की है उसमें दो तस्वीरे हैं। पहली तस्वीर तब की है, जब वो कैंसर से जूझ रही थीं। वहीं दूसरी तस्वीर उनके कैंसर से ठीक होने के बाद की है। कैंसर के इलाज के दौरान वाली तस्वीर में सोनाली के सिर पर बाल नहीं हैं। कीमोथेरेपी के चलते उनके बाल झड़ गए हैं।
इसके साथ ही इस फोटो में सोनाली बेहद कमजोर नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- वक्त कैसे उड़ जाता है...आज जब मैं पीछे पलटकर देखती हूं तो मैं स्ट्रेंथ देखती हूं, मैं कमजोरी देखती हूं और सबसे जरूरी ये है कि मैं देखती हूं कि C शब्द ये तय नहीं करता है कि मेरी जिंदगी इसके बाद कैसी होगी।
सोनाली बेंद्रे ने आगे लिखा- आप वो जिंदगी बनाते हैं, जो आप चुनते हैं। सफर वो होता है, जिसे आप तय करते हैं। इसलिए हमेशा याद रखें उसे लेना #OneDayAtATime और #CancerSurvivorsDay.बता दें कि सोनाली बेंद्रे ने ये पोस्ट कैंसर सर्वाइवर डे के मौके पर लिखी है।
सोनाली ने इस पोस्ट के जरिए लोगों को प्रेरित करने की कोशिश की है। अपने संदेश में सोनाली ने बताया है कि लोग कैसे कैंसर से जंग में भी खुद को पॉजिटिव रख सकते हैं। सोनाली की इस पोस्ट पर फैंस के साथ ही सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं। अक्षय की वाइफ ट्विंकल खन्ना ने कमेंट करते हुए लिखा- एक बड़ा हग। महीप कपूर, सिकंदर खेर, जोया अख्तर, दीया मिर्जा, नीलम कोठारी और भावना पांडे ने भी हार्ट इमोजी पोस्ट किया है।
सोनाली बेंद्रे को साल 2018 की जुलाई में कैंसर की बीमारी के बारे में पता चला था। इसका खुलासा उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करके दी थी। उन्हें मेटास्टैटिक कैंसर था। इसके बाद वो इलाज के लिए न्यूयॉर्क चली गई थीं। इलाज कराकर एक्ट्रेस 2019 में भारत वापस लौटी थीं। एक्ट्रेस ने कीमोथेरेपी से कैंसर की जंग जीती है।
कैंसर से ठीक होकर लौटीं सोनाली ने बीमारी का अनुभव शेयर किया था। उन्होंने एक बातचीत में कहा था- "इस बीमारी का पता शुरुआत में चल जाए तो बेहतर है। वैसे, यह बीमारी तो भयानक है ही, लेकिन इसका इलाज उससे कहीं ज्यादा भयावह और दर्दनाक होता है। अगर बीमारी पहले डिटेक्ट हो जाए तो इलाज में कम खर्च के साथ ही इसके ट्रीटमेंट में भी कम दर्द होता है। सूचना, जागरूकता और फटाफट एक्शन, इन तीन चीजों की जरूरत मुझे इलाज के दौरान पड़ी थी। सभी को इन चीजों को फॉलो करना चाहिए।"
सोनाली के मुताबिक, शुरुआत में उन्हें नहीं बताया गया था कि वे किस स्टेज के कैंसर से जूझ रही हैं। लेकिन जब वे न्यूयॉर्क पहुंचीं तो डॉक्टर्स ने कहा कि उनका कैंसर चौथी स्टेज पर पहुंच गया है। सोनाली ने बताया था कि वे न्यूयॉर्क जाने के पक्ष में बिल्कुल नहीं थीं। लेकिन हसबैंड गोल्डी बहल के फैसले के आगे उनकी एक न चली। उनके मुताबिक, न्यूयॉर्क पहुंचने तक फ्लाइट में वे गोल्डी से लड़ती हुई गई थीं। क्योंकि वे उनके फैसले से खुश नहीं थीं।
सोनाली के मुताबिक, न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद अगले दिन हम डॉक्टर के पास गए। हमने सारे टेस्ट्स भेज दिए थे। डॉक्टर्स ने सबकुछ देखने के बाद कहा- आपको पता है कि कैंसर चौथी स्टेज में है और आपके जिंदा रहने के चांस 30 प्रतिशत ही हैं। यह सुनते ही मुझे झटका लगा। मैं गोल्डी की ओर पलटी और कहा- शुक्र है कि तुम मुझे यहां ले आए।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।