जब सोनू निगम और सलमान आपस में ही उलझ बैठे तो दबंग खान ने दिया ऐसा चैलेंज
मुंबई. बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर सोनू निगम आज सफलता की सीढ़ियों को पार कर चुके हैं। लेकिन उनकी लाइफ में कई विवाद भी रहे हैं जिनकी वजह से वे काफी चर्चा में भी रहे हैं। सिंगर से जुड़ी बातें उनके 46वें बर्थडे पर बता रहे हैं। उनका जन्म 30 जुलाई, 1973 को हरियाणा में हुआ था। इस मौके पर उनसे जुड़े विवाद के बारे में बताएंगे तो आइए जानते हैं...
13

गुलशन कुमार के फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस समारोह में बलीवुड की कई हस्तियां भी शामिल हुई थीं जिसमें से सलमान और सोनू भी थे। इस कार्यक्रम की शुरूआत सिंगर ने अपने सुरों से की थी। कार्यक्रम के दौरान जब सलमान को मंच पर बुलाया गया तो उन्होंने कहा था कि उन्हें फिल्मों अब गाने के लिए सिंगर की जरूरत नहीं है। उनकी ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए थे।
23
सलमान खान इस बात को प्रूव करने में लगे थे कि सिंगर का काम बहुत ही आसान होता है। उन्होंने कहा था कि उन्हें सोनू निगम या फिर किसी और सिंगर की जरूरत है। ये सभी बातें सुनकर सोनू अपसेट हो गए।
33
फिल्म 'किक' और 'हैंगओवर' को लेकर भी दोनों में बहस हो गई थी कि सलमान कैसे अपने गाने खुद गा सकते हैं और इसके लिए प्ले बैक सिंगर की जरूरत क्यों नहीं है। इसके बाद सलमान ने सिंगर को चैलेंज कर दिया था कि वे सोनू निगम के कठिन से कठिन गाने गा सकते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos