- Home
- Entertianment
- Bollywood
- मौत के दिन सुनील दत्त ने लिखा था इस एक्टर को लेटर, सांसद का पत्र देखकर चौंक गए थे उनके दोस्त
मौत के दिन सुनील दत्त ने लिखा था इस एक्टर को लेटर, सांसद का पत्र देखकर चौंक गए थे उनके दोस्त
- FB
- TW
- Linkdin
संजय दत्त के पिता का जीवन काफी संघर्षों में बीता, संजू के केस ने उन्हें तोड़ दिया था। वहीं सुनील दत्त का 25 मई, 2005 को हार्टअटैक पड़ने से निधन हो गया था।
दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर ने अपने निधन से कुछ समय पहले एक्टर परेश रावल को एक चिठ्ठी लिखी थी। इस लेटर की तब बहुत चर्चा हुई थी।
एक्टर सुनील दत्त के देहांत के तकरीबन 8 साल बाद रिलीज ‘संजू’ मूवी में परेश रावल ने संजय दत्त के पिता की भूमिका अदा की थी। परेश रावल ने फिल्म की रिलीज के बाद सुनील दत्त की इस चिठ्ठी के बारे में बड़ा खुलासा किया था।
परेश रावल को उनके बर्थडे से 5 दिन पहले ही सुनील दत्त ने उन्हें विश कर दिया था। हालांकि, यह पत्र लिखने के कुछ घंटे बाद ही उनका निधन हो गया था। परेश ने बताया था कि 25 मई को सुनील दत्त की मौत की सूचना मिली, तो उन्होंने अपनी वाइफ स्वरूप संपत को कॉल करके बताया कि उन्हें देर हो जाएगी।
हैरान रह गए थे परेश रावल
परेश ने कहा कि, “जब मैंने स्वरुप संपत से कहा कि मुझे देर हो जाएगी, तब उसने बताया था कि सुनील की चिठ्टी है, मैंने उनसे पूछा कि ‘लेटर में क्या है’ और उन्होंने कहा कि ‘यह बर्थडे विश करने के लिए था।
जब मैंने उनसे कहा कि “मेरे जन्मदिन में 5 दिन बाकि हैं, वो तारीख 30 मई को है। स्वरुप संपत ने वो लेटर मुझे पढ़कर सुनाया था, मैं उस समय बेहद हैरान था। सुनीत दत्त ने मेरे बर्थडे से काफी पहले ही मुझे जन्मदिन का लेटर क्यों भेजा?”
इस पत्र को लेकर परेश रावल ने कहा था कि उस दौरान वह एमपी भी थे, उनके लेटरहेड पर लिखा था- प्रिय परेश जी, आपका बर्थडे 30 मई को है, मैं आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य की कामना करता हूं। भगवान आप पर और आपकी फैमिली पर आशीर्वाद बनाए रखे.”