- Home
- Entertianment
- Bollywood
- NCB का खुलासा, सुशांत-रिया ने घर भेजा था 500 ग्राम गांजा, लॉकडाउन में वहीं बिताने वाले थे वक्त
NCB का खुलासा, सुशांत-रिया ने घर भेजा था 500 ग्राम गांजा, लॉकडाउन में वहीं बिताने वाले थे वक्त
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस (Sushant Singh Rajput Suicide Case) में ड्रग चैट का मामला सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच भी अहम हो गई। NCB को जांच में पता चला है कि लॉकडाउन के दौरान सुशांत सिंह राजपूत कुछ समय रिया के घर पर बिताना चाहते थे। इसके लिए सुशांत और रिया ने फैसला लिया कि एक फास्ट डिलिवरी कूरियर कंपनी के जरिए मैरुआना (गांजा) रिया के घर पहुंचा दिया जाए। पूछताछ में ये बात कंफर्म भी हो गई है।
- FB
- TW
- Linkdin
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एनसीबी की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), शौविक (Shawik) और अन्य के बयानों से यह पता चला है कि सुशांत और रिया ने कुछ घर के सामान के साथ एक बॉक्स में लगभग आधा किलो गांजा (500 ग्राम) अप्रैल के महीने में रिया के घर भिजवाया था।
जांच में यह भी पता चला है कि यह काम सुशांत के लिए काम करने वाले दीपेश सावंत (Dipesh Sawant) ने किया था। उन्होंने कूरियर कंपनी से यह सामान रिया के सांताक्रूज वाले फ्लैट पर डिलीवर करने का ऑर्डर दिया था। रिया के घर पर यह गांजे का पैकेट शौविक ने रिसीव किया था।
पूछताछ में NCB को रिया ने बताया है कि 'कूरियर कंपनी से यह पैकेट इसलिए भेजा गया था ताकि रिया और सुशांत किसी की पकड़ में न आ पाएं। NCB ने अस मामले में रिया के घर पैकेट की डिलीवरी करने वाले कूरियर ब्वॉय से भी पूछताछ की है।
कूरियर ब्वॉय ने दीपेश सावंत और शौविक चक्रवर्ती को पहचान लिया है। कूरियर के ब्वॉय के कॉल डीटेल भी शौविक और दीपेश के मोबाइल से मिला लिए गए हैं।
बता दें कि ईडी की जांच में रिया और शौविक के मोबाइल से ड्रग चैट सामने आने के बाद मामले को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपने हाथ में लिया था।
लंबी जांच और पूछताछ के बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा और वासित परिहार को ड्रग्स के खरीद-फरोख्त करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
शुक्रवार को सभी 6 आरोपियों की जमानत याचिका मुंबई सेशन कोर्ट ने खारिज कर दी थीं। रिया को 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और वह भायखला जेल (byculla Jail) में बंद हैं।