- Home
- Entertainment
- Bollywood
- शाहरुख खान की पठान के CBFC सर्टिफिकेशन पर सस्पेंस बरकरार,सोशल मीडिया पर अफवाहों का बवंडर
शाहरुख खान की पठान के CBFC सर्टिफिकेशन पर सस्पेंस बरकरार,सोशल मीडिया पर अफवाहों का बवंडर
एंटरटेनमेंट डेस्क, CBFC certification of Shah Rukh Khan Pathan : शाहरुख खान की पठान का टीज़र लॉन्चिंग के बाद से ही इस मूवी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इस दो गान यूट्यूब पर रिलीज़ किए जा चुके हैं । 'बेशरम रंग' ट्रैक में दीपिका पादुकोण की ऑरेंज बिकनी पर पहले ही बवाल कट चुका है। इसमें कई संगठन और मंत्री, सांसद तक बदलाव की मांग कर चुके हैं । इस बीच सोशल मीडिया पर ये खबरें तैर रही हैं कि इस मूवी को सेंसर बोर्ड ने भी कुछ कांटछांट किए जाने के निर्देश दिए गए हैं । ये भी चर्चा है कि इसके बिकिनी वाले क्लोज़ शॉट को हटाने और एडिट किए जाने की बात सीबीएफसी ने कही है। देखें अब तक सर्टिफिकेशन को लेकर अब तक की डिटेल...

पठान में कई सीन्स में कांटछांट किए जाने, कुछ डायलॉग को बदलने के बारे में सोशल मीडिया पर चर्चे की जा रही हैं।
वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म में कुछ बदलावों की सिफारिश की जाने को लेकर भी लेटर वायलर होने का बातें की गई हैं।
कथित सिफारिशों के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने गाने से दीपिका के buttocks और सेंसुअस डांस मूव्स को हटाने के लिए कहा है। इसके अलावा 'श्रीमती भारतमाता' को बदलकर 'हमारी भारतमाता' करने की भी सिफारिश की गई है।
तस्वीर के वायरल होने के बावजूद, सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि निर्माता, यश राज फिल्म्स को अभी तक सेंसर प्रमाणपत्र या सीबीएफसी से इस तरह के कोई इंस्ट्रक्शन नहीं मिले हैं। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि, "सोशल मीडिया पर की जा रहीं बातों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।
सूत्र ने बताया कि YRF को अभी बोर्ड से सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिला है। फिल्म में जो भी चेंजेस करने होंगे, उस पर तभी चर्चा की जाएगी जब YRF को डॉक्युमेंट मिल जाएंगे ।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ( Senior trade analyst Taran Adarsh) ने सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किए जा रहे पठान के डायलॉग और बेशरम रंग गाने के सीन्स में बदलाव पर चुटकी लेते हुए कहा था कि, “सोशल मीडिया क्या कहता है, इस पर कोई नहीं जा सकता।
तरण आदर्श ने आगे कहा कि मुझे अभी तक YRF से सेंसर सर्टिफिकेशन की कोई जानकारी नहीं मिली है। एक बार जब उन्हें सर्टिफिकेट मिल जाएगा तो वे इसे मेरे साथ जरुर शेयर करेंगे। मुझे लगता है कि तब तक हमें सोशल मीडिया की इन बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और जॉन अब्राहम ( Deepika Padukone, Shah Rukh Khan, John Abhraham ) स्टारर पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।