- Home
- Entertianment
- Bollywood
- हाथ में ग्लव्स और बल्ला थामे शॉर्ट लगाती दिखीं तापसी पन्नू, 'शाबाश मिट्ठू' की जमकर कर रहीं तैयारी
हाथ में ग्लव्स और बल्ला थामे शॉर्ट लगाती दिखीं तापसी पन्नू, 'शाबाश मिट्ठू' की जमकर कर रहीं तैयारी
- FB
- TW
- Linkdin
तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हुए फोटोज शेयर की हैं। इनमें तापसी ने पीछे ग्लव्स और लेग-गार्ड्स पहने क्रिकेट का अभ्यास करती नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों के साथ तापसी ने कैप्शन में शूटिंग डेज को लेकर भी हिंट दिया है। उन्होंने लिखा, '7 दिन हो गए...70 बाकी हैं।' उनके इस कैप्शन से यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'शाबास मिट्ठू' के लिए तापसी अगले दो महीने तक खूब पसीना बहाने वाली हैं।
बता दें कि 'शाबाश मिट्ठू' भारतीय क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर आधारित है। इसके लिए तापसी कड़ी मेहनत करती नजर आ रही हैं। एक इंटरव्यू में तापसी ने कहा था कि इस फिल्म के लिए उन्हें इसलिए चुना गया क्योंकि उनकी सोच मिताली से मिलती है।
एक्ट्रेस ने अपने किरदार और लुक के बारे में कहा था कि 'मेकर्स इसे दर्शकों के लिए रियल रखना चाहते हैं, लेकिन उनके जैसा दिखना मुमकिन नहीं है, जितना परफॉर्म करना और उनके जैसा व्यवहार करना आसान है। पोस्टर की शूटिंग के दौरान वो लगातार उनके संपर्क में थीं।'
तापसी ने आगे ये भी बताया कि 'पोस्टर' देखकर मिताली राज ने कहा था कि 'दोनों में कोई अंतर नहीं है। उनके द्वारा दी गई ये मान्यता उनके लिए बहुत मायने रखता है। वो चाहती हैं कि फिल्म देखने के बाद भी वो यही कहें।'
गौरतलब है कि तापसी 'रश्मि रॉकेट' और 'लूट लपेटा' जैसी फिल्मों में भी काम कर रही हैं। उन्होंने 'लूप लपेटा' के सेट से भी फोटोज शेयर किए हैं। इस फिल्म में तापसी बिल्कुल ही अलग अवतार में दिखाई देंगी।
वहीं, 'रश्मि रॉकेट' में भी तापसी एथलीट बनी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो हसीन दिलरुबा में भी नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग पिछले साल अक्टूबर में पूरी हो गई है।
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।