- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Taliban Is Back: आतंक का Welcome व अमेरिका की डरे-सहमे नागरिकों पर दादागीरी; फिल्मी स्टंट जैसी रियल PICS
Taliban Is Back: आतंक का Welcome व अमेरिका की डरे-सहमे नागरिकों पर दादागीरी; फिल्मी स्टंट जैसी रियल PICS
काबुल. अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा ( take over Afghanistan) हो चुका है। जितनी तेजी से यह सब घटनाक्रम हुआ, उसने दुनियाभर को चौंका दिया है। 20 साल जिस अमेरिका ने तालिबान को दबाए रखा; वो उसके जाते ही अचानक इतना ताकतवर कैसा हो गया, यह सवाल सारी दुनिया तलाश रही है। इस बीच अफगानिस्तान छोड़कर जाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। दुनिया के लोगों ने शायद ही ऐसा पहला कभी देखा होगा कि जिस हवाई जहाज में एक एक्स्ट्रा पैंसेंजर नहीं बैठाया जाता, उसमें ठूंस- ठूंसकर लोगों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। देश की बड़ी आबादी तालिबानी शासन को याद करके कांप रही है, तो दूसरी तरफ अफगानिस्तान की निर्वासित सरकार से परेशान लोग तालिबान को गुलाब भेंटकर करके Welcome कर रहे हैं। ये तस्वीरें सबको हैरान करती हैं। ये तस्वीरें हिंदी सिनेमा के सीन्स जैसी हैं। देखें अफगानिस्तान का हाल दिखातीं कुछ तस्वीरें..
- FB
- TW
- Linkdin
पहली तस्वीर काबुल की है, जहां अफगानी लोग तालिबानी लड़ाकों का गुलाब देकर स्वागत करते हुए। तालिबान की ताकत बढ़ने के पीछे अफगानी सरकार को लेकर जनता में आक्रोश भी देखा जा रहा है। दूसरी तस्वीर काबुल एयरपोर्ट की है, जहां डरे-सहमे लोगों की भीड़ को नियंत्रण में करने अमेरिकी सेना गोलियां भी चला रही है।
ऐसी तस्वीर शायद दुनिया ने पहले कभी नहीं देखी होगी। देश छोड़कर भागने के लिए लोग हवाई जहाज पर ही बैठ गए। अफगानिस्तान के ये हालात दुनियाभर के विकसित और ताकतवर देशों के लिए सोचने का वक्त हैं। फोटो क्रेडिट-AFP
अफगानिस्तान में राष्ट्रपति भवन की ओर जाने वाले मुख्य द्वार के सामने मशीनगन लेकर बैठा एक तालिबानी लड़ाकू। अफगानिस्तान की हर सड़क और सरकारी इमारत के बाहर अब ऐसा ही मंजर है।
फोटो क्रेडिट-रहमत गुल/एपी
यह भी पढ़ें-तालिबान come Back:आज हो सकता है मुखिया का ऐलान; 150 के बजाय 640 पैसेंजर लेकर उड़ा विमान
अफगानिस्तान के काबुल की यह तस्वीर बताती है कि लोगों में तालिबान को लेकर कितना खौफ है। लेकिन उन्हें कौन-सा देश शरण देगा, यह किसी को नहीं मालूम। फोटो क्रेडिट :Reuters
अफगानिस्तान में मची भगदड़ के बीच लोगों को रोकता एक तालिबानी लड़ाका। अफगानिस्तान दूसरा सीरिया बनता जा रहा है। यहां कुछ लोग तालिबान के समर्थन में हैं, तो कुछ विरोध में। लेकिन अब विरोध करने का साहस नहीं दिखा पा रहे। फोटो क्रेडिट :Reuters
यह तस्वीर अमेरिकी सेना की अफगानिस्तान से वापसी की है। यह दिखाती है कि खुद को सबसे शक्तिशाली देश मानने वाले अमेरिका के दिन अब लद चुके हैं। अफगानिस्तान मामले में उसकी काफी किरकिरी हो रही है। फोटो क्रेडिट :Reuters
पहली तस्वीर काबुल से कतर के लिए उड़े अमेरिकी वायु सेना के बोइंग विमान में चार गुने पैसेंजर बैठाए गए। क्षमता 150 थी, लेकिन बैठाने पड़े 640 पैसेंजर। ऐसे दृश्य पहली बार देखने को मिले। अमेरिकी रक्षा अधिकारियों और डिफेंस वन द्वारा प्राप्त तस्वीरों के अनुसार अमेरिकी वायु सेना सी -17 ग्लोबमास्टर III ने रविवार देर रात काबुल से लगभग 640 अफगानों को सुरक्षित निकाल लिया। दूसरी तस्वीर में एक गरीब अफगानी अपने बच्चों के साथ भटकता हुआ। फोटो क्रेडिट:AFP
अफगानिस्तान में अब तालिबान के ही लड़ाके नजर आते हैं। यह दृश्य किसी भारतीय फिल्म की तरह ही है। कई देशों के लिए तो ये तस्वीरें ही खौफ पैदा कर देती हैं। फोटो क्रेडिट- AFP