- Home
- Entertainment
- Bollywood
- जब Ajay Devgn की साली ने ब्वॉयफ्रेंड को जड़ दिया था थप्पड़, बदला लेने इनके संग करता था ऐसी हरकत
जब Ajay Devgn की साली ने ब्वॉयफ्रेंड को जड़ दिया था थप्पड़, बदला लेने इनके संग करता था ऐसी हरकत
मुंबई. अजय देवगन की साली और काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी बुधवार को अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। 3 मार्च, 1978 को मुंबई में उनका जन्म हुआ। फिल्मों में उनका करियर तो नहीं चल पाया, लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं। एक समय में वो अरमान कोहली के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोरी, लेकिन ब्रेकअप से पहले उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड को थप्पड़ जड़ दिया था। इसका बदला लेने के लिए अरमान रानी मुखर्जी संग गलत हरकत करते थे। एक्टर के पिता के ड्राइवर ने किया था खुलासा...

अरमान कोहली के पिता राजकुमार कोहली के ड्राइवर सोनू ने एक बार खुलासा किया था कि तनीषा से ब्रेकअप होने के बाद अरमान कोहली गुस्से में रहते थे। यहां तक कि वह रानी मुखर्जी के घर के बाहर पेशाब कर देते थे। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था। हालांकि, जब भी तनीषा पर अरमान को गुस्सा आता था तो वह यही करते थे।
ड्राइवर ने आगे बताया था कि 'तनीषा ने ब्रेकअप से पहले अरमान कोहली को थप्पड़ मार दिया था और चली गई थीं। इसलिए, अरमान बदला लेने के लिए ऐसी घटिया हरकते करते हैं।'
रानी मुखर्जी और काजोल चचेरी बहनें हैं। बता दें कि अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी बिग बॉस के सीजन 7 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। शो के दौरान इन दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ीं। इसके साथ ही इन दोनों की अफेयर की खबरों ने काफी जोर पकड़ा था।
हालांकि, इन दोनों ने अपने रिश्तो को कभी भी स्वीकार नहीं किया, लेकिन बाद में अवॉर्ड फंक्शन में एक साथ दिखे थे। कुछ वक्त बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगी थीं। तनीषा से ब्रेकअप के बाद अरमान ने लिव-इन पार्टनर नीरू रंधावा के साथ बुरी तरह मारपीट की थी।
बताया जाता है कि इसके बाद नीरू को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले की शिकायत पुलिस में भी नीरू ने की थी। बाद में केस वापस ले लिया और अरमान से ब्रेकअप कर लिया।
अरमान कोहली ने बतौर लीड एक्टर साल 1992 में फिल्म 'विरोधी' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो कई सारी फिल्मों में आए, लेकिन उनका एक्टिंग करियर नहीं चल पाया।
तनीषा मुखर्जी लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं। तनीषा आखिरी बार 'आन' फिल्म में नजर आई थीं। इसके बाद वह कई सारे रियलिटी शोज में बतौर मेहमान नजर आई थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।