- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बॉलीवुड की वह फिल्म, जिसमें एक्ट्रेस पहली बार हुई थी NUDE, इतना बवाल मचा कि कोर्ट तक पहुंच गया था मामला
बॉलीवुड की वह फिल्म, जिसमें एक्ट्रेस पहली बार हुई थी NUDE, इतना बवाल मचा कि कोर्ट तक पहुंच गया था मामला
एंटरटेनमेंट डेस्क. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लगातार अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं। उनके खिलाफ मुंबई में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। लेकिन सेलेब्रिटीज का इस तरह कैमरे के सामने न्यूड होना कोई ताज़ा चलन नहीं है। 50 साल पहले जब पर्दे पर Kiss सीन भी नहीं दिखाए जाते थे, तब एक एक्ट्रेस ने बिना कपड़े के सीन देकर सबको हैरान कर दिया था। हालांकि, उस वक्त इस सीन पर जमकर बवाल हुआ था। आइए हमारी स्पेशल सीरीज 'अ फ्राइडे फ्रॉम द पास्ट' की आज की कड़ी में हम आपको उसी विवादित फिल्म के बारे में बताते हैं....

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है 'सिद्धार्थ'। यह एक इंडो-अमेरिकन ड्रामा थी, जो जुलाई 1973 में रिलीज हुई थी। फिल्म में शशि कपूर और सिमी ग्रेवाल लीड रोल में थे। जबकि रमेश शर्मा और पिंचो कपूर की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका थी।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की वह फिल्म, जिसे इंदिरा गांधी सरकार ने रिलीज के 20 सप्ताह बाद करा दिया था बैन, वजह सिर्फ इतनी सी थी
कोर्नार्ड रुक्स के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1922 में इसी नाम से आए हरमन हेस के उपन्यास पर आधारित थी। फिल्म को अमेरिका में दर्शकों की ओर से जबर्दस्त रिव्यू मिले थे। लेकिन भारत में सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन ने इसे बैन कर दिया था।
दरअसल, यह वो दौर था, जब फिल्मों में Kiss सीन दिखाने के लिए भी दो फूलों को एक-दूसरे से चिपका कर दिखाया जाता है। वहीं, 'सिद्धार्थ' में सिमी ग्रेवाल न्यूड हो गई थीं। ऐसा कहा जाता है कि यह बॉलीवुड के इतिहास का पहला न्यूड सीन था।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की वह फिल्म, जिसका रिकॉर्ड 47 साल बाद भी कोई इंडियन फिल्म नहीं तोड़ पाई
फिल्म में सिमी ग्रेवाल की भूमिका एक वेश्या की थी, जो हीरो को जिंदगी और प्यार के आनंद के बारे पाठ में पढ़ाती है। फिल्म के हीरो शशि कपूर थे, जो सिद्धार्थ का रोल कर रहे थे। एक सीन में उन्हें पूरी तरह नग्न सिमी ग्रेवाल के सामने घुटनों के बल बैठकर हाथ जोड़े देखा गया था।
फिल्म से सिमी ग्रेवाल का सीन उस वक्त की दो अंग्रेजी मैगजीन के कवर पर प्रकाशित हुआ था और जब मैगजींस के ये एडिशन सामने आए तो बवाल मच गया। बताया जाता है कि मामला अदालत तक पहुंच गया था और फिल्म को प्रतिबंधित कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की वह फिल्म, जिसने हिला दी थी इंदिरा गांधी की सरकार, बड़े बेटे को हो गई थी दो साल की जेल
सालों बाद एक बातचीत में सिमी ने इस सीन पर कहा था कि उन्हें कभी शर्म नहीं आई। उनके मुताबिक़, अगर फिल्ममेकर्स ने इजाजत दी होती तो वे पूरी तरह न्यूड भी सकती थीं।
वैसे सिमी 'मेरा नाम जोकर' में पूरी तरह न्यूड हुई थीं, जो 1972 में ही रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्ममेकर्स ने पर्दे पर सिर्फ उनका बैक पोर्शन दिखाया। वे कहती हैं कि उन्हें अपना संकोच तोड़ने और कपड़े उतारने की आजादी पसंद है।
फिल्म के बारे में यह भी कहा जाता है कि इसके लिए पहले अमिताभ बच्चन को अप्रोच किया गया था। लेकिन बात नहीं बनी। इसी तरह सिमी ग्रेवाल से पहले उनका किरदार एक्ट्रेस ज़हीरा को ऑफर किया था। लेकिन जब उन्हें फिल्म में न्यूडिटी के बारे में पता चला तो उन्होंने पैर पीछे हटा लिए थे।
और पढ़ें...
एयरपोर्ट पर 78 साल की मां तनुजा का हाथ थामे दिखीं काजोल, पैपराजी को देख बोलीं- हमें रिकॉर्ड मत करो
मां बनने वाली हैं बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर से शादी के 6 साल बाद हुईं प्रेग्नेंट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।