- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 9 साल बाद भी नहीं सुलझ पाई इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की मौत की गुत्थी, देखिए पूरी कहानी
9 साल बाद भी नहीं सुलझ पाई इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की मौत की गुत्थी, देखिए पूरी कहानी
एंटरटेनमेंट डेस्क, Actress commits suicide at the age of 25 : एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) की आज पुण्यतिथि है। जिया ने 3 जून, 2012 को मुंबई में खुदकुशी कर ली थी। उन्होंने अपने घर में ही आत्महत्या की थी। जिया खान लगातार बेहतर करती जा रही थी। वो तरक्की के सौपान तय कर रही थी, लेकिन अचानक मौत को गले लगाने से उनके फैंस को झटका लगा था। जिया खान की सुसाइड आज भी मिस्ट्री बनी हुई है। देखें जिया खान की कैसे बदली लाइफ...

सूरज पंचोली पर लगाए थे गंभीर आरोप
जिया (Jiah Khan) के सुसाइड के बाद कई तरह की थ्योरी सामने सामने आई थीं। जिया के देहांत के बाद उनकी मां ने अभिनेता सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) और उनके पिता आदित्य पंचोली पर उनकी बेटी को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।
दरअसल जिया खान और सूरज पंचोली के बीच अफेयर था। वहीं जिया ने मौत के पहले अपने सुसाइड नोट में सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिया की मौत के 3 दिन बाद उनकी बहन को 6 पेज का सुसाइड नोट मिला था। इसमें जिया खान ने अपने बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर कई सनसनीखेज आरोप भी लगाए थे।
6 पन्नों का सुसाइड नोट भी नहीं सुलझा पाया केस
सुसाइड से पहले जिया खान (Jiah Khan) 6 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था। इसमें उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर गर्भपात और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था । मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सुसाइड करने से पहले जिया खान ने सूरज से फोन पर लंबी बात की थी।
इन तथ्यों को सबूत मानते हुए पुलिस ने सूरज पंचोली को अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद, उसे 23 दिन काल कोठरी में रहना पड़ा था । इसके बाद सूरज पंचोली को बेल मिली थी।
वहीं सूरज और आदित्य पंचोली हमेशा इन आरोपों से इंकार करते रहे। इसके बाद साल 2015 में जिया का केस मामला सीबीआई के सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद आज तक ये जिया की मौत सुसाइड है या हत्या ये गुत्थी सुलझ नहीं पाई है।
निशब्द, गजनी जैसी फिल्मों में किया काम
जिया ने फिल्म ‘निशब्द’ से अमिताभ बच्चन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया। राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जिया खान की एक्टिंग ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया था।
फिल्म ‘निशब्द’ के बाद जिया खान ने आमिर खान के साथ ‘गजनी’ जैसी सुपरहिट फिल्म का हिस्सा बनी। जिया ने अक्षय कुमार के साथ ‘हाउसफुल’ में काम किया था।
जिया खान 25 साल की उम्र में 3 जून 2013 को इस दुनिया से कूच कर गईं। उनकी मौत की गुत्थी आज भी एक मिस्ट्री है। हालांकि मामला ठंडा पड़ चुका है, लेकिन जिया के पैंस को दिल में टीस अभी भी बनी हुई है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।