- Home
- Entertianment
- Bollywood
- भाई-भतीजावाद के बावजूद बॉलीवुड में कामयाब ना हो सके बड़े स्टार के 13 बच्चे
भाई-भतीजावाद के बावजूद बॉलीवुड में कामयाब ना हो सके बड़े स्टार के 13 बच्चे
- FB
- TW
- Linkdin
मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह उर्फ महाक्षय चक्रवर्ती अपने पापा की तरह कामयाब नहीं हो पाए। मिमोह ने साल 2009 में जिम्मी फिल्म से डेब्यू किया था लेकिन उन्हें फेम हॉन्टेड 3डी फिल्म से हासिल हुआ। पहचान मिलने के बावजूद मिमोह को फिल्म इंडस्ट्री में कोई यादगार रोल अब तक नहीं मिला है।
शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा एक फ्लॉप एक्टर बनकर रह गए हैं। लव ने साल 2010 की फिल्म सदियां से बॉलीवुड डेब्यू किया था हालांकि ना उनकी परफॉर्मेंस को तारीफे मिली और ना ही बाद में उन्हें दूसरी फिल्में। वहीं उनकी बहन सोनाक्षी कामयाब एक्ट्रेस हैं।
तनुजा की बेटी और काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी भी अपनी मां और बहन की तरह कामयाबी हासिल नहीं कर पाईं। तनीषा मुखर्जी का करियर शुरू होते ही खत्म हो गया। तनीषा ने उदय चोपड़ा के साथ नील एन निक्की में काम किया। इसके बाद वो कुछेक फिल्मों में और दिखीं लेकिन उनके नाम कोई बड़ी कामयाबी नहीं है। अरमान कोहली से उनका अफेयर जरूर चर्चा में रहा।
आमिर खान के भाई और प्रोड्यूसर ताहिर हुसैन के बेटे फैजल खान को भी बॉलीवुड में कामयाबी नहीं मिली। फैजल ने आमिर के साथ मेला में काम किया था। गिनती की फिल्मों में नजर आए फैजल ने एक्टिंग छोड़ने के बाद भाई आमिर खान पर गंभीर आरोप लगाए थे।
शोले में गब्बर का किरदार निभा चुके अमजद खान के बेटे शाहबाद खान का फिल्मी करियर शुरू होते ही खत्म हो गया था। डेब्यू फिल्म बेताबी के बाद शाहबाद रानी मुखर्जी के साथ फिल्म राजा की आएगी बारात में नजर आए थे। इस फिल्म ने रानी को तो इंडस्ट्री में पहचान दिलाई, लेकिन शाहबाद को लोग भूल गए। शाहबाद पिछले साल रिलीज हुई वेब सीरीज स्कैम 1992 में नजर आए हैं।
शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन अपने पापा की तरह कामयाब नहीं हो पाए। अध्ययन ने करीब 8 फिल्मों में काम किया और ये सभी फ्लॉप या एवरेज रही हैं। शेखर कपूर कहते हैं कि उनके बेटे इंडस्ट्री के लॉबी कल्चर का शिकार हो गए, जिसके चलते उनका करियर नहीं बन पाया। फिल्मों से ज्यादा अध्ययन कंगना रनोट के साथ विवादों को लेकर कहीं ज्यादा सुर्खियों में रहे।
हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल ने 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से डेब्यू किया था। इसके बाद वो ना तुम जानो न हम, क्या दिल ने कहा, कुछ तो है, युवा, इंसान, काल, नो एंट्री, प्यारे मोहन, कैश, हाइजैक जैसी फिल्मों में नजर आईं। हालांकि ईशा देओल के खाते में भी कोई कामयाब फिल्म नहीं है। बाद में ईशा ने घर बसा लिया और फिल्मों से दूर हो गईं।
प्रोड्यूसर वासु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी ने 2009 की फिल्म 'कल किसने देखा' से डेब्यू किया था। जैकी ने फालतू, यंगिस्तान, वेलकम टू कराची और मित्रों जैसी कई फिल्मों में काम किया। लेकिन इनमें से एक भी फिल्म ऐसी नहीं है, जो यादगार रही हो। फिल्मों में मिली असफलता के बाद अब जैकी प्रोडक्शन में हाथ आजमा रहे हैं। बतौर प्रोड्यूसर जैकी ने सरबजीत, जवानी जानेमन, वेलकम टू न्यूयॉर्क, दिल जंगली और कुली नं 1 प्रोड्यूस की हैं।
मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी का बॉलीवुड सफर भी बेहद छोटा रहा है। कुणाल की सभी फिल्में फ्लॉप रहीं लेकिन उनकी फिल्म का एक गाना नीले-नीले अंबर पर आज भी लोगों की जुबान पर है। इस गाने में उनके साथ श्रीदेवी नजर आई थीं।
राज कपूर के नाती और रीमा जैन के बेटे आदर जैन ने साल 2017 की फिल्म कैदी बैंड से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद आदर खेल-खेल में फिल्म का हिस्सा रहे। आदर दो फिल्मों के बावजूद बॉलीवुड में पहचान नहीं बना सके। फिलहाल आदर एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ रिलेशनशिप की खबरों से चर्चा में हैं।
शशि कपूर और जेनिफर केंडल के बेटे करण कपूर ने 1986 की फिल्म सल्तनत से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद करण, लोहा और अफसर जैसी फिल्मों में दिखे। मां की तरह विदेशी लुक के चलते उन्हें बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर मिलने बंद हो गए और इसके बाद वो फोटोग्राफी करने लंदन गए और वहीं जम गए।
किरण खेर के बेटे और अनुपम खेर के सौतेले बेटे सिकंदर खेर ने 2008 में आई फिल्म वुडस्टॉक विला से डेब्यू किया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग को तो तारीफें मिली लेकिन बॉक्स ऑफिस में फिल्म बुरी तरह पिट गई। इसके बाद सिकंदर कई फिल्मों में नजर आए लेकिन वो हिट नहीं हो सकीं। सिकंदर को आखिरी बार वेब सीरिज आर्या में देखा गया था।