- Home
- Entertianment
- Bollywood
- विद्या बालन की शेरनी से सुनील ग्रोवर की सनफ्लॉवर तक, जून में रिलीज होंगी ये वेब सीरिज और फिल्में
विद्या बालन की शेरनी से सुनील ग्रोवर की सनफ्लॉवर तक, जून में रिलीज होंगी ये वेब सीरिज और फिल्में
- FB
- TW
- Linkdin
विद्या बालन की फिल्म शेरनी 18 जून को रिलीज होगी। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसमें विद्या एक फॉरेस्ट ऑफिसर के रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म को अमित मासुरकर के डायरेक्शन में तैयार किया गया है जो न्यूटन को डायरेक्ट कर चुके हैं।
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की तीसरी सीरीज लोकी, इस महीने की सबसे बड़ी रिलीज है। इस सीरीज में एवेंजर एंडगेम से जुड़े किरदार लोकी नजर आने वाले हैं, जो थोर के भाई हैं। यह पहली बार है जब किसी फिल्म के नेगेटिव किरदार पर पूरी सीरीज तैयार की गई है। सीरीज के हर एपिसोड को हर हफ्ते के बुधवार को रिलीज किया जाएगा।
सनफ्लॉवर एक कॉमेडी- क्राइम सीरीज है, जिससे कॉमेडियन सुनील ग्रोवर डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। सीरीज में सुनील के साथ रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी, आशीष विद्यार्थी और मुकुल चड्ढा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। ये सीरीज मुंबई की सनफ्लॉवर सोसाइटी में हुए एक मर्डर केस पर बेस्ड है।
नेटफ्लिक्स की फिल्म स्केटर गर्ल राजस्थान की एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो नेशनल स्केटबोर्डिंग चैंपियनशिप की तैयारी के लिए जी जान लगा देती है।
पहले सीजन के बाद ब्लैक समर का दूसरा सीजन 17 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। ये एक जॉम्बी सीरीज है, जिसमें एक एडवेंचरस जर्नी दिखाई देगी।
मनोज वाजपेयी, गजराज राव और बिदिता बाग की वेब सीरिज रे 25 जून को रिलीज होगी। सत्यजीत रे की चार अलग-अलग कहानियों पर बेस्ड सीरिज ‘रे’ की चार कहानियों को एक धागे में पिरोया है सायंतन मुखर्जी ने और डायरेक्शन है अभिषेक चौबे, सृजित मुखर्जी और वासन बाला का।