- Home
- Entertainment
- Bollywood
- जब टीना मुनीम के प्यार में पागल संजय दत्त इस एक्टर को मारने उसके घर तक पहुंच गए थे
जब टीना मुनीम के प्यार में पागल संजय दत्त इस एक्टर को मारने उसके घर तक पहुंच गए थे
मुंबई. टीना मुनीम 63 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 11 फरवरी, 1957 को मुंबई में हुआ था। गुजराती फैमिली में जन्मी टीना बचपन से ही ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा बनना चाहती थीं। उन्हें शुरू से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था। महज 21 साल की उम्र में फिल्म 'देश परदेश' से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली टीना ने 'लूटमार', 'मनपसंद', 'रॉकी', 'सौतन' और 'कर्ज' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि टीना फिल्मों से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं। खासकर संजय दत्त से उनका अफेयर काफी चर्चा में रहा था।
18

संजय, टीना के प्यार में पागल थे। जब टीना ने ऋषि कपूर के साथ फिल्म कर्ज में काम किया तो संजय को शक हो गया था कि टीना-ऋषि के बीच अफेयर चल रहा है। इस बात से खफा होकर संजय एक बार ऋषि को मारने उनके घर तक पहुंच गए।
28
दरअसल 1981 में 'रॉकी' की रिलीज से पहले 1980 में ऋषि कपूर की 'कर्ज' रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों में टीना मुनीम ही एक्ट्रेस थीं। संजय दत्त को शक हो गया था कि ऋषि और टीना का अफेयर चल रहा है, जिसके चलते टीना के लिए पजेसिव संजू ने गुलशन ग्रोवर के साथ मिलकर ऋषि को पीटने का प्लान बनाया।
38
संजय दत्त जब नशे में ऋषि कपूर के घर की ओर जा रहे थे तो उन्हें रास्ते में नीतू सिंह मिलीं। नीतू के कहने पर संजय ने अपने शक को जाहिर किया। नीतू ने बताया कि टीना और ऋषि सिर्फ दोस्त हैं, उनके बीच और कोई रिश्ता नहीं है। नीतू सिंह के कई बार समझाने के बाद संजय दत्त ने ऋषि कपूर को पीटने की जिद छोड़ी थी।
48
संजय की गलत आदतों की वजह टीना ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया था। इसके बाद वे अक्षय कुमार के ससुर यानी राजेश खन्ना के करीब आईं। बता दें कि डिंपल कपाड़िया से शादी करने के बावजूद राजेश, टीना के साथ रिलेशनशिप में रहे।
58
टीना चाहती थी कि राजेश, डिंपल को तलाक देकर उनसे शादी कर ले। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ तो टीना को लगा कि राजेश उन्हें बहलाने की कोशिश कर रहे हैं। फिर क्या था, टीना ने राजेश से दूरी बनाना शुरू कर दी और एक दिन उन्हें छोड़कर चली गई।
68
आखिरकार टीना ने बिजनेसमैन अनिल अंबानी से शादी की। दोनों के दो बेटे अनमोल और अंशुल है। कहा जाता है कि साल 2008 में टीना के बर्थडे के मौके पर अनिल ने उनके लिए एक लग्जरी याट खरीदी थी, जिसका नाम टियान था। ये नाम अनिल और टीना के नाम के फर्स्ट लेटर को मिलाकर बना था।
78
टीना सीनियर सिटीजन्स के लिए मुंबई में हार्मोनी फाउंडेशन चलाती हैं। इसी तरह न्यू आर्टिस्ट्स को प्रमोट करने के लिए वो हार्मोनी आर्ट फाउंडेशन चलाती हैं।
88
टीना ने साल 1975 में इंटरनेशनल टीन प्रिसेंस कॉन्टेस्ट, अरूबा (स्पेन) में इंडिया की तरफ से पार्टिसिपेट किया था। यहां उन्हें मिस फोटोजेनिक और मिस बिकिनी का अवॉर्ड मिला। इस शो में ही देव आनंद ने टीना को पहली बार देखा था और उन्हें अपनी फिल्म देश-परदेश के लिए साइन किया। हालांकि, टीना बड़ी मुश्किल से इस फिल्म के लिए मानी, क्योंकि वो फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए पेरिस जाना चाहती थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos