- Home
- Entertainment
- Bollywood
- ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर उर्वशी रौतेला का रिएक्शन, पोस्ट करके लिखी दिल की बात
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर उर्वशी रौतेला का रिएक्शन, पोस्ट करके लिखी दिल की बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, Rishabh Pant Car Accident : क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल देहरादून में रिफर कर दिया गया है। यह दुर्घटना मंगलौर थाना क्षेत्र के NH-58 पर हुई है । वहीं उनके इस एक्सीडेंट से क्रिकेट प्रेमियों के साथ उनके फैंस भी बेहद चिंतित हैं। ऋषभ पंत के साथ एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम भी जोड़ा जाता है। उर्वशी भी कर्ई मौकों पर पंत का फेवर करती नज़र आईं है। वहीं ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर टीवी एक्ट्रेस ने चिंता जताई है।

टीम इंडिया के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत का कार का एक्सीडेंट हुआ है। इस सड़क हादसे में क्रिकेटर को गंभीर चोटें आई हैं। ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की फोटो वीडियो देखकर उर्वशी रौतेला भी चिंतित हैं।
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए जब उनकी कार दिल्ली से रुड़की के रास्ते में हम्मादपुर झाल के करीब रुड़की के नारसन बॉर्डर पर एक डिवाइडर से टकरा गई ।
दिल्ली-देहरादून हाइवे पर जिस समय ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ वे कार में अकेले थे। पंत के पीठ, माथे और पैर में चोटें आई हैं। घटनास्थल से मिली तस्वीरों के मुताबिक कार बुरी तरह जली हुई हालत में नजर आ रही थी।
पंत के एक्सीडेंट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कैप्शन के साथ व्हाइट ड्रेस में एक अनदेखी पिक शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा "प्रार्थना"। उन्होंने कैप्शन में एक व्हाइट हार्ट और एक व्हाइट पिज़न भी जोड़ा है।
बता दें कि हरिद्वार के एसपी (ग्रामीण) स्वपन किशोर के मुताबिक, ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिंदी में ट्वीट किया, "वाहन दुर्घटना में घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हुए अधिकारियों को उनके इलाज की हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।"
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।