- Home
- Entertianment
- Bollywood
- दुनिया मेरा घर है, स्टेशन मेरा अड्डा..जब मन करे आ जाना...कुछ ऐसे हैं वरुण-सारा की कुली नंबर 1 के डायलॉग्स
दुनिया मेरा घर है, स्टेशन मेरा अड्डा..जब मन करे आ जाना...कुछ ऐसे हैं वरुण-सारा की कुली नंबर 1 के डायलॉग्स
| Published : Nov 28 2020, 03:22 PM IST / Updated: Nov 28 2020, 03:25 PM IST
दुनिया मेरा घर है, स्टेशन मेरा अड्डा..जब मन करे आ जाना...कुछ ऐसे हैं वरुण-सारा की कुली नंबर 1 के डायलॉग्स
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।
26
फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान के अलावा, परेश रावल, राजपाल यादव और जावेद जाफरी भी अहम किरदारों में हैं।
36
फिल्म में सारा अली खान और वरुण धवन के बीच रोमांटिक सीन भी फिल्माया गया है। सारा ने इसमें समुंदर में वरुण के साथ लिपलॉक किया है।
46
पुरानी फिल्म के गाने 'गोरिया चुरा ना मेरा जिया' को इसमें रीमेक करके डाला गया है।
56
बता दें कि बतौर डायरेक्टर ये डेविड धवन की 45वीं फिल्म है। फिल्म में कई जगह वरुण धवन मिथुन के अंदाज में डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं।
66
फिल्म में वरुण धवन डबल रोल में दिखेंगे या फिर पुरानी फिल्म की तरह वो अपने ससुर को चकमा दे रहे हैं, ये देखना दिलचस्प होगा।