- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Vicky Kaushal Katrina Kaif Marriage: एक जुनून के चलते विक्की कौशल ने इंजीनियरिंग की नौकरी को मारी थी ठोकर
Vicky Kaushal Katrina Kaif Marriage: एक जुनून के चलते विक्की कौशल ने इंजीनियरिंग की नौकरी को मारी थी ठोकर
मुंबई। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। कपल 3 दिन बाद यानी 9 दिसंबर को शादी करने जा रहा है। हालांकि, अब तक दोनों में से किसी ने भी शादी का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है। बता दें कि विक्की कौशल ने एक्टिंग के लिए विदेश में मिली इंजीनियरिंग की नौकरी तक छोड़ दी थी। कई दिन चॉल में गुजरे विक्की के दिन..
| Published : Dec 05 2021, 08:55 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
16 मई 1988 को मुंबई में जन्मे विक्की (Vicky Kaushal) ने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलिकॉम में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। हालांकि एक्टिंग के जुनून के चलते उन्होंने विदेश में मिली इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ दी थी। विक्की कौशल के बचपन के कई दिन मुंबई की चॉल में भी गुजरे हैं, उस वक्त उनके पिता श्याम कौशल मुंबई में बतौर एक्शन डायरेक्टर काम करते थे।
इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ने के बाद विक्की (Vicky Kaushal) ने किशोर नमित कपूर (Kishore Namit Kapoor) के इंस्टिट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया। फिल्मों में एक्टिंग करने से पहले विक्की अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के प्रोडक्शन में बतौर असिस्टेंट काम करते थे और उन्होंने गैंग ऑफ़ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) में अनुराग कश्यप को असिस्ट भी किया है।
विक्की (Vicky Kaushal) ने इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी के लिए कई इंटरव्यू दिए। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- मैं बचपन से ही थियेटर करता था। ऐसे में इंजीनियरिंग की नौकरी करना मेरे लिए बेहद मुश्किल काम था। एक्टिंग मेरा जुनून था।
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के मुताबिक, मैं नौकरी के इंटरव्यू देने भी सिर्फ इसलिए जाता था क्योंकि मैं फिल्मों में लोगों को इंटरव्यू में जाते देखता था। मैं भी उनकी तरह नौकरी के इंटरव्यू में होने वाले एक्सपीरियंस को महसूस करना चाहता था।
बता दें कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को असली पहचान फिल्म 'मसान' (Masaan) से मिली और इसमें उनके काम की चौतरफा तारीफ हुई। उनकी एक्टिंग को देखते हुए अनुराग कश्यप ने उन्हें 'रमन राघव 2.0' में लेने का फैसला कर लिया था।
शुरुआत में अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) विक्की (Vicky Kaushal) को लेकर थोड़े कन्फ्यूज थे क्योंकि उनका रोल नेगेटिव था। हालांकि, ऑडिशन देने के बाद उन्हें पता चल गया कि विक्की की एक्टिंग में दम है। फिल्म में विक्की ने नशे की लत में डूबे रहने वाले एक शख्स का किरदार निभाया था।
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फैमिली की बात करें तो उनके पिता श्याम कौशल एक्शन डायरेक्टर और स्टंट कोओर्डिनेटर थे। उन्होंने स्लमडॉग मिलियेनर, 3 इडियट्स और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं विक्की कौशल के भाई सनी कौशल भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं। वो असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर 'गुंडे' और 'माय फ्रेंड पिंटो' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इनमें लव शव ते चिकन खुराना, बॉम्बे वेलवेट, मसान, जुबान, रमन राघव, लव पर स्क्वायर फुट, राजी, लस्ट स्टोरीज, संजू, मनमर्जियां, उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक और ऊधम सिंह प्रमुख हैं।
ये भी पढ़ें -
Sarika Birthday: पैसों के लिए फिल्मों में जबरदस्ती काम करवाती थी मां, यूं शादीशुदा पर आया था दिल
शुरू हुई Ankita Lokhande की शादी की रस्में, होने वाले पति की गोद में बैठ खिलखिलाती दिखी दुल्हनिया