- Home
- Entertainment
- Bollywood
- देर रात कैटरीना कैफ की बिल्डिंग से निकलता दिखा ये एक्टर, दबे पांव निकल रहा था तभी हो गया कैमरे में कैद
देर रात कैटरीना कैफ की बिल्डिंग से निकलता दिखा ये एक्टर, दबे पांव निकल रहा था तभी हो गया कैमरे में कैद
मुंबई। फिल्म 'उरी' के एक्टर विकी कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के अफेयर की खबरें अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, भले ही इन दोनों ने कभी इस बात को एक्सेप्ट नहीं किया हो लेकिन समय-समय पर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जो इस बात की ओर इशारा करती हैं कि इनके बीच कुछ न कुछ तो जरूर है। हाल ही में देर रात विकी कौशल कैटरीना की बिल्डिंग पार्किंग से अपनी कार निकालते हुए नजर आए। दरअसल, कैटरीना का ड्राइवर विक्की को कॉलोनी से बाहर निकलने का रास्ता दिखा रहा था, इसी दौरान का एक वीडियो और कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं। पहले भी कैटरीना के घर से निकलता दिखा है एक्टर..

बता दें कि इससे पहले 8 जून को भी विकी अपनी कार के साथ कैटरीना की बिल्डिंग से बाहर निकलते नजर आए थे। वहीं, अक्टूबर 2020 में भी विकी कौशल सुबह-सुबह चुपके से कैटरीना के अपार्टमेंट में पहुंचे थे। वे सबसे नजरें बचाकर एंट्री कर ही रहे थे कि इसी दौरान फोटोग्राफर ने उनकी फोटो खींच ली थी।
विकी कौशल की पिछली रिलीज फिल्म 'भूत' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान कैटरीना कैफ पहुंची थीं। इसके अलावा अंबानी फैमिली के घर हुई होली पार्टी में भी दोनों साथ में एन्जॉय करते नजर आए थे।
वैसे, इनके अफेयर की शुरुआत की चर्चा तब से हुई जब दोनों स्टार एक कॉमन फ्रेंड की दीवाली पार्टी में एक साथ पहुंचे थे। इस पार्टी में कैटरीना रेड कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगी थीं। वहीं विकी कौशल सिल्क कुर्ते-पायजामे में दिखे थे।
हालांकि इसी पार्टी में अचानक मीडिया पर्सन्स को देखने के बाद कटरीना कैफ और विक्की कौशल अलग-अलग एक दूसरे के आगे-पीछे अपनी कार से निकलते दिखे थे।
जनवरी, 2020 में कैटरीना और विकी कौशल डायरेक्टर अली अब्बास जफर की बर्थडे पार्टी में नजर आए थे। इसके साथ ही कैटरीना विकी कौशल के भाई सनी कौशल की वेब सीरीज के प्रीमियर में भी पहुंची थीं।
बता दें कि विकी कौशल कई बार इस बात को कबूल कर चुके हैं कि कैटरीना को देखते ही हुए उनकी दिल की धड़कन बढ़ जाती है। उन्होंने करन जौहर के शो कॉफी विद करन के दौरान भी ये बात कबूली थी।
एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट पर यकीन करें तो कैटरीना पहले विकी के साथ अपनी रिलेशनशिप पर उलझन में थीं। लेकिन अब उन्हें ऐसा महसूस होता है कि जैसा आदमी वह अपनी जिंदगी में चाहती हैं, विकी वैसे ही 'भरोसेमंद' और 'विश्वसनीय' व्यक्ति हैं।
जब दोनों के एक-दूसरे को डेट करने की खबरें आई थीं तो विकी ने कहा था कि अब कहने को कुछ रह नहीं गया है। विकी ने कहा कि वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ओपन रहते हैं। हालांकि इस बात (कैटरीना के साथ रिश्ते) में कोई सच्चाई नहीं है। प्यार एक बेस्ट फीलिंग है।
बता दें कि फिल्म 'सूर्यवंशी' के प्रमोशन के दौरान करण जौहर ने कैटरीना को छेड़ते हुए कहा था कि इनके घर पर सब कुशल मंगल है। वैसे, विकी कौशल कैटरीना से पहले हरलीन सेठी के साथ रिलेशनशिप में थे। वहीं कैटरीना रणबीर कपूर संग लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुकी हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो विकी कौशल जल्द ही 'द इम्मॉर्टल', 'अश्वथामा' और 'सरदार उधम सिंह' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। वहीं कैटरीना के पास सिद्धांत चतुर्वेंदी और ईशान खट्टर की फिल्म फोन बूथ और अक्षय कुमार की सूर्यवंशी है।