- Home
- Entertianment
- Bollywood
- तब्बू की बहन ने दिया तलाक तो रशियन मॉडल के प्यार में पड़ा दारा सिंह का बेटा, अब है 2 बच्चों का पिता
तब्बू की बहन ने दिया तलाक तो रशियन मॉडल के प्यार में पड़ा दारा सिंह का बेटा, अब है 2 बच्चों का पिता
- FB
- TW
- Linkdin
फराह को तलाक देने के 4 साल बाद 2006 में विंदू दारा सिंह ने मॉडल डीना से शादी कर ली। डीना से उनकी एक बेटी अमेलिया है। अब विंदू अपनी बेटी और पत्नी डीना संग अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं।
विंदू दारा सिंह ने एक इंटरव्यू में अपनी दो शादी और मैरिड लाइफ से मिली सीख का जिक्र किया था। इस इंटरव्यू में विंदू ने सबसे पहले अपनी पहली शादी के टूटने की वजह बताई थी। विंदू ने कहा था- सिर्फ एक वजह नहीं हो सकती है। लेकिन कई बार लाइफ में कई चीजें गलत होती हैं, जिन्हें आप महसूस नहीं करते हैं। जिंदगी पर एक प्रेशर कुकर की तरह दबाव बनता जाता है।
विंदू ने ये भी बताया था कि शादी को खींचना अच्छा क्यों नहीं है? उन्होंने कहा था- क्यों खींचें? क्यों सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग नहीं हो जाते हैं? लेकिन ये भी सच है कि मैं और फराह हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहेंगे। जब उसे मेरी जरूरत होगी, तो मैं हमेशा आगे आऊंगा और जब मुझे उसकी जरूरत होगी, तो वह भी मेरे लिए खड़ी होगी।
इंटरव्यू में विंदू दारा सिंह से ये पूछा गया कि क्या वो आज भी अपनी एक्स वाइफ फराह के टच में हैं? इस सवाल के जवाब में विंदू ने कहा था- हां। विंदू ने कहा था कि उनका बेटा फतेह बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है। विंदू ने कहा था- मैं आज भी उनके संपर्क में हूं, लेकिन ज्यादा नहीं।
विंदू ने कहा था- ऐसा नहीं है कि हम एक साथ खाते-पीते हैं। हम हमेशा एक-दूसरे के बारे में अच्छा सोचते हैं। हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि हमारा एक बेटा है। उसके लिए हम टच में रहते हैं। मैं चाहता था कि मेरे बेटे फतेह को इस साल बॉलीवुड में लॉन्च किया जाए, लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा हो नहीं पाया। फराह और तब्बू दोनों फतेह को एक्टिंग के टिप्स देती हैं।
इंटरव्यू में विंदू ने अपनी दूसरी शादी पर भी खुलकर बात की थी। उन्होंने अपनी पहली शादी से मिली सीख को अपनी दूसरी शादी में अपनाया है। एक्टर ने कहा- डीना और मेरी शादीशुदा लाइफ काफी अच्छी चल रही है। ऐसा नहीं है कि हम दोनों एक-जैसे हैं या फिर हम दोनों लड़ते नहीं हैं। लेकिन हम हमारी लड़ाई को अगले दिन तक जाने नहीं देते हैं। हम रात होने से पहले ही हर लड़ाई को बात करके खत्म कर लेते हैं।
बता दें कि विंदू की पहली पत्नी फराह नाज अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस में से एक थीं और उन्होंने उस समय के सभी टॉप एक्टर्स के साथ फिल्मों में काम किया है। इनमें राजेश खन्ना, ऋषि कपूर, संजय दत्त, सनी देओल, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा और आमिर खान जैसे नाम शामिल हैं।
विंदू ने बतौर एक्टर फिल्म 'करन' (1994) से बॉलीवुड में एंट्री ली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सके। इसके बाद उन्होंने पिता के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'रब दियां राखां' (1996) में काम किया। विंदू अब तक 'गर्व', 'मैंने प्यार क्यों किया', 'पार्टनर' और 'हाउसफुल' जैसी कई बॉलीवुड फिल्में कर चुके हैं, जिनमें से अधिकतर में उन्होंने बतौर सपोर्टिंग एक्टर काम किया है।
पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए विंदू भी टीवी पर हनुमान का किरदार निभा चुके हैं। उन्होंने स्टार प्लस के शो 'जय वीर हनुमान' में यह रोल अदा किया था। टीवी पर वे 'मिसेज कौशिक की पांच बहुएं', 'श्श्श्श कोई है', 'कर्मा' और 'ब्लैक' जैसे शो में किरदार निभा चुके हैं। इसके अलावा 'मां एक्सचेंज', 'वेलकम : बाज़ी मेहमान नवाजी की' और 'बिग बॉस' जैसे रियलटी शो में भी वे नजर आ चुके हैं। साल 2009 में उन्होंने 'बिग बॉस' का तीसरा सीजन जीता था।
विंदू ने अपनी जिंदगी और करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। उनका नाम कई बार विवादों में उछल चुका है। वे जब 'बिग बॉस' में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे थे, उस दौरान वहां उनका शर्लिन चोपड़ा और बख्तियार ईरानी से जमकर झगड़ा हुआ, जो खूब चर्चा में रहा। साल 2013 में जब आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आया तो विंदू को बुकीज से संबंध होने के शक में गिरफ्तार भी किया गया था।