- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 'लाल सिंह चड्ढा' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे सैफ अली खान, बेटे और पूर्व पत्नी संग नजर आए आमिर खान, देखें तस्वीरें
'लाल सिंह चड्ढा' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे सैफ अली खान, बेटे और पूर्व पत्नी संग नजर आए आमिर खान, देखें तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले बुधवार को मुंबई में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई। इस मौके पर आमिर खान और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने परिवार के साथ नजर आए। इवेंट में आमिर और करीना के अलावा आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव (Kiran Rao), करीना के पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan), साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya), फिल्म के राइटर अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni), डायरेक्टर अद्वैत चंदन (Advait Chandan) के अलावा आमिर के बड़े बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) समेत कई सेलेब्स नजर आए। देखें तस्वीरें...

इस मौके पर आमिर खान और करीना कपूर ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीरें खिंचावाईं। आमिर यहां व्हाइट कलर की टी-शर्ट के साथ पिंक शर्ट में नजर आए। उन्होंने इसे लाइट ब्लू डेनिम और ब्राउन शूज के साथ पेयर किया। वहीं किरण ग्रीन मैक्सी ड्रेस में खूबसूरत दिखीं। इसके साथ उन्होंने ब्लैक बूट्स पेयर किए।
दोनों के परिवारों के अलावा यहां साउथ के सुपरस्टार और फिल्म में उनके को-स्टार रहे नागा चैतन्य भी नजर आए। उन्होंने भी आमिर की तरह व्हाइट टी-शर्ट के ऊपर शर्ट पेयर की।
इवेंट में करीना कपूर खान व्हाइट सलवार-कमीज में नजर आईं। उन्होंने अपने बाल खुले रखे और काली छोटी बिंदी के साथ मैचिंग जूती पेयर की। सैफ अली खान ब्लू शर्ट, ब्लैक डेनिम ऑफ ब्राउन शूज में डैपर लुक में नजर आए।
खास मौजूदगी आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद की रही। बता दें कि आमिर से पहले खुद जुनैद इस फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाले थे। यह उनकी डेब्यू फिल्म बनती।
इस मौके पर फिल्म के राइटर अतुल कुलकर्णी और डायरेक्टर अद्वैत चंदन भी पहुंचे। 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका मुकाबला अक्षय कुमार स्टारर 'रक्षा बंधन' से होगा। जहां 180 करोड़ के बजट में बनी 'लाल सिंह चड्ढा' 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। वहीं 70 करोड़ के बजट में बनी 'रक्षा बंधन' को 4200 स्क्रीन्स मिली हैं।
और पढ़ें...
राजू श्रीवास्तव हेल्थ अपडेट: खतरे से बाहर हैं कॉमेडियन, सुनील पाल ने दी लेटेस्ट जानकारी
तो इस तरह रोहित शेट्टी की वेब सीरीज से 6 हफ्तों के लिए बाहर हुईं शिल्पा शेट्टी, बना लिया अपना यह हाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।