- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 40 साल पहले रणबीर के पापा की शादी में पहुंची थीं नन्ही रवीना टंडन, एक्ट्रेस ने शेयर की बचपन की Photo
40 साल पहले रणबीर के पापा की शादी में पहुंची थीं नन्ही रवीना टंडन, एक्ट्रेस ने शेयर की बचपन की Photo
मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी भूली-बिसरी यादें शेयर करते रहते हैं। कभी ये कोई पुरानी तस्वीर तो कभी सालों पहले का वीडियो शेयर कर बचपन की यादें ताजा कर देते हैं। हाल ही में रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है, जो ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी की है। बता दें कि ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी 40 साल पहले 1980 में हुई थी और उस वक्त रवीना महज 6 साल की बच्ची थीं।

रवीना टंडन ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वो ऋषि कपूर के सामने खड़ी होकर स्माइल देती नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए रवीना ने लिखा- रत्न मिल गया है। हालांकि, बहुत देर हो चुकी है। इस तस्वीर को खोजने के लिए जूही बब्बर को धन्यवाद।
रवीना टंडन ने आगे लिखा- चिंटू अंकल (ऋषि कपूर) ने मुझे इस फोटो को उनकी बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड में रखने के लिए कहा था। लेकिन किसी वजह से मैंने इसे खो दिया था, जो मुझे अब मिल गई है। वो मैं हूं, जो उनकी शादी में चिंटू अंकल के बगल में खड़ी हूं। काश मैं इसे थोड़ा पहले पा लेती। खैर, ये मेरे लिए किसी खजाने से कम नहीं है।
रवीना ने जो फोटो शेयर की है, उसमें उनके मामा मैकमोहन भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि रवीना का निक नेम मुनमुन है, जो कि उनके मामा और एक्टर मैकमोहन ने दिया था। रवीना का नाम उनके पिता रवि और मां वीना को मिलाकर रवीना रखा गया है।
बता दें कि रवीना टंडन ने अपने पिता रवि टंडन के 80वें बर्थडे पर एक वीडियो शेयर किया था। ये ऋषि कपूर के कैंसर का ईलाज कराने के लिए न्यूयॉर्क जाने से पहले का है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- डियरेस्ट चिंटू अंकल। आपको हर दिन मिस करती हूं।
रवीना टंडन को बॉलीवुड में 30 साल पूरे हो चुके हैं। रवीना ने फरवरी, 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'पत्थर के फूल' से डेब्यू किया था, जिसमें उनके हीरो सलमान खान थे। सलमान के साथ रवीना को उनकी पहली फिल्म कैसे मिली, इस पर बात करते हुए रवीना ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए थे।
रवीना टंडन ने किरण जुनेजा के ऑनलाइन चैट शो 'इनसाइड टॉक' में सलमान के साथ हुई अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था। रवीना ने यह भी बताया कि वो एक्टिंग फील्ड में नहीं आना चाहती थीं, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
बता दें कि रवीना टंडन ने शुरुआती दौर में एड गुरु प्रहलाद कक्कड़ के साथ कुछ मॉडलिंग प्रोजेक्ट किए थे। रवीना के मुताबिक, मैंने दसवीं क्लास के एग्जाम देने के बाद प्रहलाद कक्कड़ के साथ इंटर्नशिप शुरू कर दी थी। उस वक्त लोगों ने मुझसे कहा कि मैं खुलकर एक्टिंग फील्ड में ही क्यों नहीं आ जाती?
रवीना टंडन के मुताबिक, उस दौर में मैं प्रहलाद की कंपनी जेनेसिस में फ्री स्टैंड इन मॉडल थी। जब भी कोई मॉडल काम पर नहीं आ पाती थी तो प्रहलाद कॉस्टयूम पहनाकर मुझे ही खड़ा करवा देते थे। सच कहूं, तो अपने इंटर्नशिप के दिन में मैंने खूब एन्जॉय किया।
रवीना ने 2004 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की थी। उनकी शादी उदयपुर के जग मंदिर पैलेस में पंजाबी रीति-रिवाज से हुई। रवीना शादी से पहले ही दो बच्चों की मां बन गई थीं। दरअसल, उन्होंने 21 साल की उम्र में दो बेटियों पूजा और छाया को गोद ले लिया था। रवीना ने अपने दोनों बेटियों को पढ़ाया और फिर दोनों की शादी धूमधाम से की।
रवीना और अनिल के दो बच्चे हैं बेटी राशा और बेटा रणबीरवर्धन हैं। दोनों अभी पढ़ाई कर रहे हैं। रवीना की बेटी राशा 16 साल की हैं। उनका जन्म 16 मार्च, 2005 को हुआ था।
बेटी के 16वें जन्मदिन पर रवीना ने सोशल मीडिया पर राशा के बचपन की कुछ क्यूट फोटोज शेयर की थीं। इन तस्वीरों में मां-बेटी की क्लोज बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।