- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कौन है 28 साल की यह एक्ट्रेस, जो बन सकती है अनुष्का शर्मा की भाभी! एक तस्वीर ने खोली रिश्ते की पोल
कौन है 28 साल की यह एक्ट्रेस, जो बन सकती है अनुष्का शर्मा की भाभी! एक तस्वीर ने खोली रिश्ते की पोल
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के भाई कर्णेश शर्मा (Karnesh Sharma) इन दिनों एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में यह दावा सोशल मीडिया पर आई एक तस्वीर के आधार पर किया जा रहा है, जिसमें कर्णेश और एक्ट्रेस को एक-दूसरे की बाहों में खोए देखा जा सकता है। खास बात यह है कि तस्वीर खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है और इसे अब उनके रिश्ते की पुष्टि के तौर पर देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि वे जल्दी ही अनुष्का की भाभी बन सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर यह एक्ट्रेस कौन है...

इस एक्ट्रेस का नाम है तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri), जिन्होंने 2017 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'पोस्टर बॉयज' से फिल्मों में डेब्यू किया था।
तृप्ति डिमरी को लीड एक्ट्रेस के तौर पर पहली बार फिल्म 'लैला मजनू' में देखा गया था, जो 2018 में बड़े पर्दे पर आई थी। इस फिल्म की कहानी इम्तियाज अली ने लिखी थी और साजिद अली ने इसे डायरेक्ट किया था। फिल्म में तृप्ति के अपोजिट अविनाश तिवारी मुख्य भूमिका में थे।
2020 में नेटफ्लिक्स की सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म में 'बुलबुल' तृप्ति डिमरी ने टाइटल कैरेक्टर निभाया था, जिसके लिए उन्हें OTT फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
28 साल की तृप्ति डिमरी मूलरूप से उत्तराखंड के छोटे से कस्बे रूद्रप्रयाग से हैं। तृप्ति के पिता दिनेश प्रसाद डिमरी एयर इंडिया में काम करते हैं। उनका परिवार दिल्ली में रहता है।
तृप्ति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में डिग्री ली है। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कई टीवी कमर्शियल्स में काम किया है। उनके एक विज्ञापन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद वे पुणे के FTII गईं और एक्टिंग के स्किल सीखे।
हाल ही में तृप्ति ने सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा के भाई और प्रोड्यूसर कर्णेश शर्मा के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी, जिसमें वे रोमांटिक अंदाज़ में दिख रहे थे। इसी तस्वीर के साथ उनके बीच अफेयर की खबर मीडिया में उड़ी।
इसके पहले जब तृप्ति ने कर्णेश शर्मा शर्मा के प्रोडक्शन की फिल्म 'कला' में काम किया था, तब भी उनके बीच लिंकअप की खबर मीडिया में आई थी। हालांकि, कभी उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा।
और पढ़ें...
'अली बाबा' के प्यार में हिजाब पहनने लगी थीं तुनिशा शर्मा? खान परिवार ने बताया वायरल फोटो का सच
उर्फी जावेद पर अश्लीलता फैलाने का आरोप, पुलिस शिकायत पर तिलमिलाई एक्ट्रेस ने ऐसे निकाली भड़ास
2023 में बॉक्स ऑफिस पर 10 बार होगा फिल्मों का घमासान, SRK, सलमान, अक्षय को मिलेगी साउथ से टक्कर
Bade Achhe Lagte Hain 2: प्रिया का रोल कर रहीं दिशा परमार छोड़ रहीं शो, खुद बताई इसकीअसली वजह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।