- Home
- Entertianment
- Bollywood
- आखिर क्यों इस एक्टर से मिन्नतें करती दिखीं रश्मिका मंदाना, खूबसूरत अदाओं के चलते मिला है नेशनल क्रश का टैग
आखिर क्यों इस एक्टर से मिन्नतें करती दिखीं रश्मिका मंदाना, खूबसूरत अदाओं के चलते मिला है नेशनल क्रश का टैग
मुंबई। नेशनल क्रश (National Crush) के नाम से मशहूर साउथ एक्टर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों मुंबई में अपनी अपकमिंग मूवी 'मिशन मजनू' की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में सेट से कुछ ऑन लोकेशन फोटो सामने आई हैं, जिनमें रश्मिका मंदाना फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के सामने हाथ जोड़कर मिन्नतें करती नजर आ रही हैं। इस दौरान रश्मिका के चेहरे पर मुस्कान साफ दिख रही है। बता दें कि मिशन मजनू रश्मिका मंदाना की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। इसमें इन दोनों के अलावा परमीत सेठी, शरीब हाशमी, कुमुद मिश्रा और अर्जन बाजवा भी नजर आएंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि ये तस्वीरें फिल्म मिशन मजनू के मुंबई शेड्यूल के पूरे होने के बाद की हैं। इस दौरान रश्मिका और सिद्धार्थ एक-दूसरे के काम की तारीफ करते नजर आए। बता दें कि इस फिल्म का बजट करीब 120 करोड़ रुपए है।
इससे पहले भी सेट से रश्मिका और सिद्धार्थ की कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं। एक फोटो में सिद्धार्थ स्कूटर पर रश्मिका को बैठाए नजर आए थे। फिल्म का कुछ हिस्सा लखनऊ में भी फिल्माया गया है।
5 अप्रैल, 1996 को कर्नाटक के विराजपेट में जन्मी रश्मिका ने करियर की शुरुआत 5 साल पहले यानी 2016 में आई कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से की थी। हालांकि उन्हें सही मायनों में पहचान 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'गीता गोविंदम' से मिली। इस फिल्म में रश्मिका के साथ विजय देवरकोंडा थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं। रश्मिका मंदाना फिलहाल एक फिल्म के 2 करोड़ रुपए लेती हैं। इसके साथ ही रश्मिका अब साउथ की हाइएस्ट पेड ऐक्ट्रेसेस की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी हैं।
बता दें कि रश्मिका मंदाना को गूगल ने 2020 में नेशनल क्रश ऑफ इंडिया घोषित किया है। गूगल में नेशनल क्रश सर्च करने पर रश्मिका मंदाना का नाम आता है। रश्मिका गूगल की सबसे चहेती एक्ट्रेस की कैटेगरी में आ चुकी हैं।
रश्मिका मंदाना ने अपनी स्कूलिंग कूर्ग पब्लिक स्कूल कोडगू से की है। जबकि आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने मैसूर इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड साइंस से पढ़ाई की। रश्मिका मंदाना ने साइकोलॉजी में बैचलर डिग्री ली है। इसके अलावा उन्होंने एमएस रमैया कॉलेज से जर्नलिज्म और इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई भी की है। पढ़ाई के दौरान ही रश्मिका को मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे थे।
रश्मिका के करियर की बात करें तों उन्होंने 4 सालों में करीब 10 फिल्मों में काम किया है। इनमें किरिक पार्टी, अंजनी पुत्र, चमक, चलो, गीता गोविंदम, देवदास, यजमान, डियर कॉमरेड, सरिलेरू नेक्केवरू और भीष्मा शामिल हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका जल्द ही फिल्म गुडबाय में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा वो अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म पुष्पा में भी नजर आएंगी।रश्मिका आखिरी बार फिल्म सुल्तान में दिखी थीं।