- Home
- Entertainment
- Bollywood
- युवराज की गोद में बैठी दिखी पत्नी हेजल कीच, तस्वीरें देख एक ने कहा- पोल्का ड्रेस मतलब खुशखबरी है भाई
युवराज की गोद में बैठी दिखी पत्नी हेजल कीच, तस्वीरें देख एक ने कहा- पोल्का ड्रेस मतलब खुशखबरी है भाई
मुंबई। टीम इंडिया के क्रिकेटर रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की पत्नी हेजल कीच (Hezel Keech) हाल ही में 34 साल की हो गईं। 28 फरवरी, 1987 को इंग्लैंड में जन्मी हेजल ने पति युवराज सिंह के साथ बथर्ड सेलिब्रेट किया। इस दौरान हेजल पति की गोद में बैठकर स्माइल देती नजर आईं। बाद में हेजल ने केक काटा। बर्थडे पर हेजल ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आईं, जिसमें व्हाइट कलर के पोल्का डॉट वाले डिजाइन बने हुए थे। इस दौरान हेजल का वजन भी बढ़ा हुआ नजर आ रहा था। युवराज की पत्नी को इस हाल में देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा- क्या हेजल प्रेग्नेंट हैं? वहीं एक और शख्स ने कहा- पोल्का डॉट ड्रेस में अनाउंसमेंट हो गया। एक शख्स ने लिखा- हेजल का लुक प्रेग्नेंट लेडी की तरह लग रहा है। एक और शख्स बोला- पाजी, कोई गुड न्यू हैगी क्या?
बता दें कि 30 नवंबर, 2016 को युवराज सिंह ने एक्ट्रेस हेजल कीच से सिख रीति रिवाज से शादी की थी। हेजल और युवराज की लव स्टोरी पूरी फिल्मी है। एक दौर ऐसा था, जब युवराज हेजल के लिए क्रेजी थे। वो उनसे बात करना और दोस्ती करना चाहते थे, लेकिन हेजल उन्हें घास तक नहीं डालती थीं।
सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में करीना कपूर की दोस्त का किरदार निभा चुकीं हेजल कीच और युवराज की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में हुई थी। युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दोनों एक बर्थडे पार्टी में मिले, जहां हेजल की मुस्कान और उनके खुशमिजाज नेचर पर उनका दिल आ गया था।
युवराज के मुताबिक वो पार्टी के बाद हेजल से मिले और फिल्म 'बॉडीगार्ड' में उनके काम की तारीफ भी की। हालांकि इस मुलाकात के बाद भी हेजल उनमें कुछ खास दिलचस्पी नहीं ले रही थीं। इतना ही नहीं, युवराज ने कई हेजल से कॉफी पर चलने के लिए पूछा लेकिन वो हमेशा ही उनकी बात को नजरअंदाज कर देती थीं।
जब हेजल ने 7 से 8 बार युवराज को नजरअंदाज किया तो उन्होंने भी अपने मोबाइल से हेजल का नंबर डिलीट कर दिया था। इस इंसिडेंट के साढ़े तीन साल बाद युवी को फेसबुक पर हेजल और उनके एक कॉमन फ्रेंड अंगद बेदी नजर आए।
अपने फ्रेंड अंगद बेदी से युवराज सिंह ने पूछा कि वे हेजल को कैसे जानते हैं, तो उन्होंने कहा कि वो उससे एक बार मिल चुके हैं। इस पर युवी ने अंगद से कहा कि हेजल से दूर रहना। उसने मुझे तीन साल तक घास नहीं डाली और अब मैं उससे ही शादी करूंगा।
ये बात हेजल को पता चली तो उन्होंने फेसबुक पर युवी की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली और साढ़े तीन साल बाद उनसे मिलीं। युवराज ने बताया था कि हेजल ने उन्हें परेशान कर दिया था जिसके बाद वह ये सोचने लगे थे कि शायद वह किसी और को डेट कर रही हैं और उन्होंने मूव ऑन करने का फैसला कर लिया था।
इसके बाद तीन साल तक दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे आगे बढ़ी। दोनों ने मिलना जुलना जारी रखा और इसी बीच हेजल ने युवराज को हां कहा था। युवराज ने अपनी इंगेजमेंट की बात सीक्रेट रखी थी। यहां तक कि हेजल के लिए भी ये सरप्राइज था। उन्होंने 11 नवंबर, 2015 को दीपावली के दिन बाली में हेजल से इंगेजमेंट की थी।
युवराज ने सगाई के बाद कहा था कि हेजल के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि उनमें उन्हें मां की छवि दिखती है और दूसरा ये कि वे क्रिकेट में बारे में कुछ नहीं जानतीं। सगाई के करीब एक साल बाद 30 नवंबर, 2016 को युवराज सिंह ने एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी की थी। युवराज के पेरेंट्स और खासकर उनकी मां इस शादी को लेकर काफी खुश थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।